बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए लगाया पोस्टर, बताया- ऐसे बढ़ेगा ऑक्सीजन लेवल - प्रोनिंग से बढ़ेगा ऑक्सीजन

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. रोज 10-12 हजार मरीज मिल रहे हैं. कोरोना के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर स्थिति गंभीर हो जाती है. इसे देखते हुए बिहार सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए विज्ञापन का सहारा लिया है. पोस्टरों के जरिए बताया गया है कि लोग कैसे प्रोनिंग की प्रक्रिया से अपने शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा सकते हैं.

proning poster
प्रोनिंग से बढ़ेगा ऑक्सीजन

By

Published : Apr 29, 2021, 4:02 PM IST

पटना:बिहार सहित पूरे देश में कोरोनाका कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से आलम यह है कि अस्पतालों में बेड की कमी है. अधिकांश लोगों में सांस संबंधी तकलीफ देखी जा रही है. शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो रही है.

यह भी पढ़ें-पटना: महावीर कैंसर संस्थान में डॉक्टर सहित 84 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

लोग खुद से कैसे अपने शरीर में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ा सकते हैं इसके लिए बिहार सरकार विज्ञापन के जरिए जागरूकता फैला रही है. इसके लिए पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में प्रोनिंग विधि को बताया गया है. इसके जरिए लोग अपने शरीर में ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं.

देखें रिपोर्ट

तस्वीरों के जरिए बताया कैसे करनी है प्रोनिंग
पोस्टर पर लिखा गया है 'मिलकर संग कोरोना से जीतेंगे जंग'. पोस्टर के माध्यम से बताया गया है कि लोग प्रोनिंग विधि से अपने शरीर का ऑक्सीजन लेवल कैसे बढ़ा सकते हैं. पोस्टर में तस्वीरों के जरिए लेटने के कई तरीकों को बताया गया है. इसमें प्रोनिंग की प्रक्रिया और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानी को भी बताया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना से पिता की हुई मौत, बेटे ने कहा- 'सिस्टम के भरोसे रहेंगे तो सब मारे जाएंगे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details