बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों की मौत का मामला: बिहार सरकार कराएगी सर्वे, पीड़ितों को मिलेगी हर संभव मदद - mansoon session

जीविका की मदद से सर्वे करा चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत का जख्म सरकार भरेगी. मंत्री श्रवण कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वे कराकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा जाएगा. अगर उनसे मदद नहीं मिली, तो बिहार सरकार हर संभव मदद करेगी.

bihar-government-take action on death of children in muzaffarpur

By

Published : Jul 8, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Jul 8, 2019, 11:53 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के बाद से सरकार गमजदा परिवार को मरहम लगाने जा रही है. विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका की मदद से सर्वे करा कर पीड़ित और वंचित परिवारों की मदद की जाएगी.

विधान परिषद में राजद नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने सरकार से सवाल किया कि मुजफ्फरपुर में चमकी से मरे बच्चे के परिवारों को सरकार किस तरह मदद करना चाहती है. रामचंद्र पूर्वे ने ग्रामीण विकास मंत्री से यह जानना चाहा कि क्या जीविका की मदद से सरकार ऐसे पीड़ित परिवारों का सर्वे कर कराएगी और उनकी मदद करेगी. इस सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार लगातार इसके लिए प्रयत्नशील है. वर्तमान में 8.5 लाख समूह बने हैं, जिसे दस लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

मंत्री श्रवण कुमार

श्रवण कुमार का बयान-

  • जो गरीब लोग हैं, उन्हें जीविका के माध्यम से जीविका में शामिल किया जाएगा.
  • आवास से वंचित गरीबों को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराया जाएगा.
  • भारत सरकार को आवास से वंचित गरीबों की सूचि भेजी जाएगी.
  • भारत सरकार से मदद ना मिलने की दशा में राज्य के खजाने से आवास मुहैया कराया जाएगा.

सरकार की हर योजना का मिलेगा लाभ
श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसे सभी परिवार, जिनका सर्वे नहीं हुआ है. सरकार जीविका की मदद से उनका सर्वे कराएगी और ऐसे वंचित परिवारों के बारे में जानकारी लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी. अगर केंद्र से मदद नहीं मिली, तो बिहार सरकार खुद ही ऐसे परिवारों के लिए आवास का निर्माण करवाएगी.

Last Updated : Jul 8, 2019, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details