पटना: मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के बाद से सरकार गमजदा परिवार को मरहम लगाने जा रही है. विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका की मदद से सर्वे करा कर पीड़ित और वंचित परिवारों की मदद की जाएगी.
विधान परिषद में राजद नेता और पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने सरकार से सवाल किया कि मुजफ्फरपुर में चमकी से मरे बच्चे के परिवारों को सरकार किस तरह मदद करना चाहती है. रामचंद्र पूर्वे ने ग्रामीण विकास मंत्री से यह जानना चाहा कि क्या जीविका की मदद से सरकार ऐसे पीड़ित परिवारों का सर्वे कर कराएगी और उनकी मदद करेगी. इस सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार लगातार इसके लिए प्रयत्नशील है. वर्तमान में 8.5 लाख समूह बने हैं, जिसे दस लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य है.