बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार सरकार ने बाढ़ से हुई क्षति की भरपाई के लिए केंद्र को भेजा मेमोरेंडम - जल संसाधन विभाग

सभी विभागों के बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन करने के बाद केंद्र सरकार को मोमेंरेंडम भेज दिया गया है. लेकिन सभी जगह से बाढ़ का पानी निकलने के बाद फाइनल आंकलन किया जाएगा.

bihar government
bihar government

By

Published : Sep 5, 2020, 8:03 AM IST

पटनाःबिहार सरकार ने केंद्र को बाढ़ क्षति की भरपाई के लिए मेमोरेंडम भेजा है. आपदा विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के दौरान जो क्षति हुई है, उससे संबंधित सभी विभागों के इनिशियल स्टेटमेंट के आधार पर प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में हम लोगों ने केंद्र से मदद प्राप्त करने के लिए मेमोरेंडम तैयार किया, जिसकी कुल राशि 3,328 करोड़ 60 लाख 46 हजार है. इसे केंद्र सरकार को भेजा गया है.

मेमोरेंडम में विभागों की क्षति का आंकलन
आपदा विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि केंद्र को भेजे गए मेमोरेंडम में आपदा प्रबंधन विभाग के 1,342.90 करोड़, कृषि विभाग के 999.60 करोड़, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के 2.96 करोड़, पथ निर्माण विभाग के 70.01 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग के 412.90 करोड़, जल संसाधन विभाग के 483.92 करोड़ और ऊर्जा विभाग के 16.31 करोड़ की क्षति का आंकलन है.

पानी निकलने के बाद फिर होगा आंकलन
मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद यह मेमोरेंडम भारत सरकार को भेजा गया है. आपदा विभाग के अपर सचिव ने कहा कि अभी कई इलाकों में बाढ़ का पानी है, पानी पूरी तरह निकलने के बाद बाढ़ क्षति का अंतिम आंकलन भी किया जाएगा. केंद्रीय टीम ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है और बिहार सरकार के किए गए कामों की तारीफ की है.

14 जिले बाढ़ से प्रभावित
बता दें कि उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य बाढ़ का दंश झेल रहा है. बिहार के 14 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. कई नदियों के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है जिससे कई गांवो का पानी निकल चुका है. वहीं, कई जिले अभी भी बाढ़ की चपेट में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details