पटनाःबिहार सरकार ने केंद्र को बाढ़ क्षति की भरपाई के लिए मेमोरेंडम भेजा है. आपदा विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ के दौरान जो क्षति हुई है, उससे संबंधित सभी विभागों के इनिशियल स्टेटमेंट के आधार पर प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. इसके आलोक में हम लोगों ने केंद्र से मदद प्राप्त करने के लिए मेमोरेंडम तैयार किया, जिसकी कुल राशि 3,328 करोड़ 60 लाख 46 हजार है. इसे केंद्र सरकार को भेजा गया है.
मेमोरेंडम में विभागों की क्षति का आंकलन
आपदा विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि केंद्र को भेजे गए मेमोरेंडम में आपदा प्रबंधन विभाग के 1,342.90 करोड़, कृषि विभाग के 999.60 करोड़, पशु व मत्स्य संसाधन विभाग के 2.96 करोड़, पथ निर्माण विभाग के 70.01 करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग के 412.90 करोड़, जल संसाधन विभाग के 483.92 करोड़ और ऊर्जा विभाग के 16.31 करोड़ की क्षति का आंकलन है.