बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम का दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से अपील, जहां हैं वहीं रुकें, करेंगे हर संभव मदद - bihar government

सुशील मोदी ने अपील में कहा है कि जहां हैं सारी कठिनाइयों के बावजूद वहीं धैर्य के साथ रूके रहें. दूसरे राज्यों की स्थानीय सरकारों से समन्वय बनाकर बिहार सरकार हर संभव मदद की यथासंभव कोशिश में जुटी हुई है.

patna
पमुख्यमंत्री सुशील मोदी

By

Published : Apr 16, 2020, 9:26 PM IST

पटना:लॉक डाउन मेंबड़ी संख्या में बिहार के बाहर दैनिक मजदूर फंसे हैं. बिहार सरकार दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों के लिए पहल कर रही है और उनके अकाउंट में 1 हजार रुपये भेज जा रही है. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आग्रह किया है कि जो जहां है वहीं पर रहे. उनके लिए हर प्रकार की व्यवस्था की जा रही है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों के अकाउंट में 1 हजार रुपया भेजे जा रही है. ऐसे में दूसरे राज्यों में रुके बिहारियों से अपील है कि कठिनाइयों के बावजूद धैर्य रखें. सरकार उनके लिए व्यवस्था कर रही है. दूसरे राज्यों के स्थानीय सरकारों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. लोगों को हर संभव मदद करने में बिहार सरकार जुटी है. उपमुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के परिजनों से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि परिजन मोबाइल से संपर्क कर लॉक डाउन के दौरान घर आने की जगह उन्हें वहीं सुरक्षित रहने के लिए मानसिक तौर पर प्रेरित करें.

6.59 लाख लोगों के खाते में भेजे जाएंगे पैसे
राज्य सरकारों से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के मुताबिक लॉक डाउन में दूसरे राज्यों में रुके बिहारियों को आर्थिक मदद देने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. अब तक 6. 67 लाख प्रवासी बिहारियों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. कुल 13.26 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. शेष बचे 6.59 लाख बिहारियों के खाते में शीघ्र राशि भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details