पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण के विस्फोट के बीच बड़ी संख्या में प्रवासियों का बिहार आगमन जारी है. शनिवार यानी आज 118 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बिहार पहुंचने की सूचना है. जिससे करीब 1 लाख 95 हजार से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. वहीं, शुक्रवार को 110 ट्रेनें आयीं, जिनमें 1 लाख 80 हजार प्रवासी बिहार पहुंचे.
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि देश के अन्य राज्यों से पैदल बस या अन्य वाहनों से बिहार आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए नीतीश सरकार अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करा रही है. इन ट्रेनों से हर दिन लगभग 37 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों के लिए विभिन्न जिलों के ठहराव स्टेशन पर पहुंचाया जा रहा है. स्टेशन से बस के माध्यम से प्रखंड मुख्यालय और क्वारंटीन सेंटरों पर पहुंचाया जा रहा है.
इन जिलों से परिचालन शुरू
मजदूरों की परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार की तरफ से दानापुर, जलालपुर और कर्मनाशा स्टेशन से हर दिन विभिन्न जिलों के लिए 5-5ट्रेनें चलाई जा रही हैं. वहीं, बरौनी से 3, बेतिया से 3, कटिहार, गया, बक्सर, मधुबनी, सिवान और सुपौल से 1-1 अंतरजिला श्रमिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है.
सीएम आवास पर बैठक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक अन्ने मार्ग स्थित सीएम आवास पर शुक्रवार को मैराथन बैठक हुई. पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर की पूरी जानकारी ली गई और फिर मुख्यमंत्री ने राहत कोष न्यासी परिषद की भी देर शाम बैठक की. बैठक में जानकारी दी गई कि 10 बाढ़ प्रभावित जिलों में एक सौ बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण किया जा रहा है.
इवांका ट्रंप ने की दरभंगा की ज्योति की तारीफ
हरियाणा के गुरुग्राम से अपने पिता को साइकिल पर बिठा कर 15 साल की एक लड़की बिहार के दरभंगा पहुंच गई. इसके बाद जब यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई व मीडिया के माध्यम से सामने आई तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने खुश होकर बिहार की बेटी ज्योति कुमारी की तस्वीर ट्वीट करते उनके जज्बे को सलाम कहा.
प्रवासी मजदूर ने नीतीश कुमार को दिया निमंत्रण
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्वारंटीन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों से केंद्र पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही एक प्रवासी श्रमिक प्रदीप कुमार से मुख्यमंत्री ने पूछा कि आप कहां से आये है और पहले क्या करते थे. इसपर प्रदीप यादव ने बताया कि वह हैदराबाद से आया है. युवक ने फिर मुख्यमंत्री को अपने हाथों से बने व्यंजन खाने के लिए मधुबनी आने का निमंत्रण दिया.