खुशखबरी: कॉलेज स्टाफ के लिए सरकार ने जारी की वेतन और पेंशन की राशि
बिहार सरकार ने कॉलेज स्टाफ के लिए वेतन और पेंशन की राशि जारी कर दी है. बता दें कि फरवरी के बाद से शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन नहीं मिला है.
patna
By
Published : May 6, 2021, 9:33 PM IST
|
Updated : May 7, 2021, 9:00 AM IST
पटना:शिक्षा विभाग ने बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन और पेंशन की राशि जारी कर दी है. सरकार ने वेतन और पेंशन मद में 821 करोड़ 2 लाख 56 हजार 531 रुपये जारी किए हैं.
वित्त विभाग ने जारी की राशि बिहार के विश्वविद्यालयों के लिए वेतन और पेंशन की वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राशि वित्त विभाग जारी कर दी. पूर्णिया विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए भी राशि जारी कर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जब वेतन और पेंशन के लिए राशि जारी कर दी है तो, उम्मीद की जा रही है कि सोमवार तक सभी शिक्षक और अन्य कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन और पेंशन की राशि पहुंच जाएगी.
परेशान थे रिटायर कर्मी बता दें कि कॉलेजों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन और पेंशन फरवरी के बाद से नहीं मिला है. कोविड काल में बिना वेतन और पेंशन के शिक्षक और अन्य रिटायर कर्मी बेहद परेशान थे. लॉकडाउन की वजह से इनकी चिंता और बढ़ गई थी. लेकिन अब राशि जारी होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है.