पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) स्वास्थ्य विभाग में चयनित 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से नियुक्त होने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में 8500 एएनएम 580 स्वास्थ्य समन्वयक सहित प्रखंड सामुदायिक मोबिलाइजर प्रखंड अकाउंट मैनेजर सहित विभिन्न पद के लिए चयनित कर्मी शामिल हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी कर्मियों की संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें - तेजप्रताप ने विभाग के 53 कर्मचारियों को बांटा नियुक्ति पत्र, बोले- 'गुलाब नहीं पौधे देकर करें स्वागत'
दो मेडिकल कॉलेज, 24 योजनाओं की सौगात :इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार आज दो मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया. 515 करोड़ की लागत से बक्सर के डुमराव में बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया, वहीं 515 करोड़ की लागत से बेगूसराय में भी बनने वाले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास किया. इसके साथ मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का भी शुभारंभ किया. नीतीश कुमार 224.19 करोड़ की लागत से 24 योजनाओं का उद्घाटन भी किया. पटना के बापू सभागार (Bapu Sabhagar Patna) में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी मौजूद है.
तेजस्वी यादव का संबोधन:
- नई नियुक्तियों से स्वास्थ्य विभाग में और सुधार होगा.
- हम लोगों का प्रयास है, जितने भी पद खाली हैं सबको भरा जाए.
- आने वाले समय में डेढ़ लाख रोजगार स्वास्थ्य विभाग में देने जा रहे हैं.
- मुख्यमंत्री हमलोगों के लीडर हैं, उन्होंने सभी जिले में मेडिकल कॉलेज में खोलने का निर्देश दिया है.
- बिहार का नियुक्ति मॉडल देश अपनाने लगा है.
- हमलोगों के आने के बाद नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे.
- हम लोगों ने जो शुरू किया अब उसे पीएम भी अपनाने लगे है और नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं.
- जो हमलोगों ने वादा किया है, मुख्यंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्त्व में उसे पूरा करेंगे.
- आगे तरह तरह का खड़यंत्र होगा. लेकिन हमलोगों को उसकी कोई चिंता नहीं है. क्योंकि हम लोग काम पर विश्वास करते हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन:
- जिन्हें नियुक्ति मिली है सभी को बधाई दी- CM नीतीश
- देख रहे हैं सभी लोग मोबाइल का यूज रिकॉर्ड करने में कर रहे है.
- स्वास्थ्य विभाग में अगले एक साल में 37 हजार 400 बहाली होगी.
- अधिकारियों से सख्त निर्देश दिया गया है कि जनता की बात जरूर सुनिए उसी के लिये वेतन मिलता है.
- डिजिटल हेल्थ योजना का लाभ लोगों को मिलेगा.
- मुख्यमंत्री आवास से अस्पतालों में 40-50 फोन किया जाता था. यह पता करने के लिए कि डॉक्टर साहब आये हैं कि नहीं.
- गार्डिनर अस्पताल को डायबिटीज के लिये जल्द तैयार किया जाएगा.
- कोरोना फिर आने वाला है. मैं तो पॉकेट में ही मास्क रखता हूं.
- बिहार में कितना विकास हुआ, पहले क्या था. शाम होते ही दुकान बंद हो जाता था. अब देखिए.
- मेरे खिलाफ जितना छापना है छापे लेकिन बिहार के विकास को जरूर दिखाइए.
स्वास्थ्य विभाग की बैठक स्थगित :ऐसे मुख्यमंत्री ने आज स्वास्थ्य विभाग की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी, जिसे इस कार्यक्रम के कारण स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सभी सिविल सर्जन के साथ बैठक करने वाले थे. मिशन शक्ति के तहत जिला अस्पतालों की स्थिति पर रिपोर्ट लेते हैं हालांकि वह बैठक बाद में होगी.