पटना :आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से (from the central government) आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर में आयोजित किया जा रहा है. बिहार सरकार की ओर से भी आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाने के लिए आदेश (Order for celebrating cultural program) निर्गत किया गया था. लेकिन सरकार बदलते ही आदेश को वापस ले लिया गया.
बिहार सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप:आपको बता दें कि 13, 14 और 15 अगस्त को हर घर तिरंगा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भाजपा कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम के साथ मना रही है. पार्टी के नेता चाहते थे कि स्कूलों में ही बच्चे उत्सवी माहौल में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लें. तिरंगा राष्ट्र के सम्मान का विषय है, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि बिहार सरकार तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है.