बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 11 बच्चे कश्मीर में बंधक: मंत्री सुरेंद्र राम ने दिए कार्रवाई के आदेश, कहा- जल्द लौटेंगे बच्चे - कश्मीर में बंधक बनाए गए शेखपुरा के 11 नाबालिग

कश्मीर में बंधक शेखपुरा जिले के 11 बच्चों को छुड़ाने के लिए मंत्री सुरेंद्र राम ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मंत्री ने कहा है कि नाबालिग से जबरन काम कराना अनुचित और गैर कानूनी है. पढ़ें पूरी खबर.

11 बच्चों को छुड़ाने की गुहार
11 बच्चों को छुड़ाने की गुहार

By

Published : Oct 19, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 7:04 PM IST

पटना:बिहार के शेखपुरा जिले के 11 नाबालिग बच्चों को काम दिलाने के नाम पर कश्मीर ले जाया गया. जहां उन्हें बंधक (Laborers Of Sheikhpura Were Taken Hostage) बना लिया गया. अब परिजनों के फोन पर फिरौती की डिमांड की जा रही है. इस मामले में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक: नौकरी के नाम पर युवकों से धोखा, मांग रहे फिरौती

11 नाबालिग को कराया जाएगा मुक्त: मंत्री सुरेंद्र राम ने कश्मीर में बंधक शेखपुरा जिले के अरियारी प्रखंड स्थित पानापुर ग्राम के गरीब परिवार के कुल 11 नाबालिग को मुक्त कराने के लिए आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी नाबालिग से जबरन काम कराना गैर कानूनी और अनुचित है. जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के 11 बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया, जहां उन्हें बंधक बना कर उनको छोड़ने के लिए एवज में परिजनों से 1 लाख 20 हजार रूपए की मांग की जा रही है. मंत्री ने इस मामले में विभागीय स्तर पर त्वरित कारवाई करने का आदेश दिया है.

श्रम संसाधन मंत्री ने दिया निर्देश: मंत्री ने बताया कि सूचना प्राप्त होने के उपरांत उन्होंने शेखपुरा जिले के श्रम अधीक्षक, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के अलावा विभाग के अन्य अधिकारियों को इस मामले में उचित कार्रवाई का निर्देश देते हुए सभी 11 बच्चों को सकुशल रिहाई का निर्देश दिया. इस संबंध में मंत्री ने संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली और संत नगर, जम्मू–कश्मीर, सेक्टर- 26 के संबंधित अधिकारियों से भी संपर्क स्थापित कर नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने का आग्रह किया. इस आलोक में शेखपुरा के जिला अधिकारी ने मंत्री के निर्देशानुसार, एक पुलिस टीम का गठन किया है, जो जम्मू–कश्मीर से सभी 11 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराएंगे.

"बाल श्रम अपराध है, इसकी अवहेलना करने वाले दंड के भागी हैं और ऐसा करने वालों पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. हमारी प्राथमिकता शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड स्थित पानापुर ग्राम के गरीब परिवार के बच्चों को सकुशल घर वापसी कराना है."-सुरेंद्र राम, श्रम संसाधन मंत्री

ये भी पढ़ें- कश्मीर में शेखपुरा के 11 मजदूर बंधक, बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री बेपरवाह

Last Updated : Oct 19, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details