पटना:बिहार के शेखपुरा जिले के 11 नाबालिग बच्चों को काम दिलाने के नाम पर कश्मीर ले जाया गया. जहां उन्हें बंधक (Laborers Of Sheikhpura Were Taken Hostage) बना लिया गया. अब परिजनों के फोन पर फिरौती की डिमांड की जा रही है. इस मामले में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक: नौकरी के नाम पर युवकों से धोखा, मांग रहे फिरौती
11 नाबालिग को कराया जाएगा मुक्त: मंत्री सुरेंद्र राम ने कश्मीर में बंधक शेखपुरा जिले के अरियारी प्रखंड स्थित पानापुर ग्राम के गरीब परिवार के कुल 11 नाबालिग को मुक्त कराने के लिए आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी नाबालिग से जबरन काम कराना गैर कानूनी और अनुचित है. जानकारी के अनुसार शेखपुरा जिले के 11 बच्चों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली के रास्ते कश्मीर ले जाया गया, जहां उन्हें बंधक बना कर उनको छोड़ने के लिए एवज में परिजनों से 1 लाख 20 हजार रूपए की मांग की जा रही है. मंत्री ने इस मामले में विभागीय स्तर पर त्वरित कारवाई करने का आदेश दिया है.