पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर देशभर में चर्चा है. मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मुंबई पहुंची है. दूसरी ओर सरकार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आईपीआरडी के ऑफिशियल अकाउंट से मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार ने लिखा, 'फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के. के. सिंह ने पटना में स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसकी जांच करना बिहार पुलिस का वैधानिक कर्तव्य एवं दायित्व है. सभी पक्षों को जांच में सहयोग करना चाहिये.'
पढ़ें FIR : 'सुशांत को दवा के ओवरडोज देती थी रिया चक्रवर्ती, उसके कंट्रोल में था मेरा बेटा'