बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुशांत सुसाइड केस : नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस की कार्रवाई पर कही ये बात - नीतीश सरकार

बिहार सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से सुशांत सिंह राजपूत मामले पर ट्वीट कर बिहार पुलिस की कार्रवाई के लिए सहयोग की बात कही गई है. ट्वीट में लिखा गया है कि सभी पक्ष पुलिस का सहयोग करें.

बिहार सरकार
बिहार सरकार

By

Published : Aug 1, 2020, 5:26 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को लेकर देशभर में चर्चा है. मामले में नया मोड़ उस समय आया, जब सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी. मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मुंबई पहुंची है. दूसरी ओर सरकार ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आईपीआरडी के ऑफिशियल अकाउंट से मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार ने लिखा, 'फिल्म अभिनेता स्व. सुशांत सिंह राजपूत के पिता श्री के. के. सिंह ने पटना में स्व. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसकी जांच करना बिहार पुलिस का वैधानिक कर्तव्य एवं दायित्व है. सभी पक्षों को जांच में सहयोग करना चाहिये.'

आईपीआरडी का ट्वीट

पढ़ें FIR : 'सुशांत को दवा के ओवरडोज देती थी रिया चक्रवर्ती, उसके कंट्रोल में था मेरा बेटा'

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले दिनों पटना में एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद बिहार पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इस समय बिहार पुलिस मुंबई में है. उसने सुशांत की बहन समेत कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं.

दूसरी ओर मामले पर राजनीति भी गर्मा उठी है. सत्तारूढ़ दल और विपक्ष इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सुशांत केस : शाहनवाज हुसैन ने मुंबई पुलिस की भूमिका पर उठाये सवाल, कहा- माफी मांगे उद्धव ठाकरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details