बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले बिहार के मंत्री- अनंत सिंह के आरोप बेबुनियाद, कानून कर रहा अपना काम

अनंत सिंह अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए, अपने चिर-प्रतिद्वंदी जेडीयू सांसद ललन सिंह पर उनको फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. इस बाबत सत्तासीन नेताओं ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बता दिया.

reaction-of-bihar-government-ministers-on-anant-singh-criminal-activity

By

Published : Aug 18, 2019, 8:06 PM IST

पटना:मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर एक ओर कानून अपना शिकंजा कस रहा है. तो वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मामले में बिहार की सियासत भी गर्मा उठी है. जेडीयू और बीजेपी मंत्रियों की मानें तो बिहार में कानून का राज है. कानून अपना काम कर रहा है. अनंत सिंह के पास से अवैध एके-47 मिला है, ऐसे में अब कुछ रह नहीं जाता है.

बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिहार के मोकामा विधायक अनंत सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड की बरामदगी के बाद उनके खिलाफ यूएपीए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए, अपने चिर-प्रतिद्वंदी जेडीयू सांसद ललन सिंह पर उनको फंसाने का आरोप लगाया है. इस बाबत सत्तापक्ष के नेताओं ने उनके आरोपों को बेबुनियाद बता दिया.

जय कुमार सिंह, मंत्री, बिहार सरकार

मंत्रियों के बयान

  • अनंत सिंह राजनीतिक आदमी नहीं है सब लोग जानते हैं-अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
  • पुलिस के पास प्रमाण है, उनके घर से हथियार मिला है. तो ऐसे में कुछ भी आरोप लगाना गलत है- जय कुमार सिंह, साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर
  • नीतीश कुमार को लोग 13 साल से देख रहे हैं. वो न तो किसी को फंसाते हैं और न ही किसी को बचाते हैं- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
  • कानून अपना काम कर रहा है- प्रेम कुमार, कृषि मंत्री
  • बिहार में नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की सरकार है इसलिए यहां कुछ गलत हो ही नहीं सकता- विनोद कुमार सिंह, पिछड़ा-अतिपिछड़ा विभाग मंत्री

वहीं, बीजेपी और जेडीयू के इन सभी मंत्रियों ने विपक्ष के आरोपों को निराधार बता दिया. इस मसले पर नेताओं ने सियासत नहीं करने की भी सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details