बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है बिहार: श्रवण कुमार - मध्य विद्यालय बाजार को नये भवन में शिफ्ट

गुरुवार को प्रखंड परिसर में मध्य विद्यालय बाजार को नये भवन में शिफ्ट किया गया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजगीर प्रखंड परिसर का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

नांलदा
नांलदा

By

Published : Apr 1, 2021, 7:45 PM IST

नालंदा:गुरुवार को प्रखंड परिसर में मध्य विद्यालय बाजार को नये भवन में शिफ्ट किया गया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि राजगीर प्रखंड परिसर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसकी बाउंड्री की जाएगी. उन्होंने लोगों से सरकारी संपत्ति को बर्बाद न और रक्षा करने की अपील की.

‘प्रखंड स्तर पर जितने भी सरकारी कार्यालय, जो प्राइवेट मकानों में किराये पर चल रहे हैं. उन्हें वहां के सरकारी भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजगीर का काफी विकास हुआ है. यहां पर कई योजनाओं का काम चल रहा है': श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें:नालंदा में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, 20 हजार रुपये लूटे

मंत्री श्रवण कुमार ने शिक्षकों से कहा किइस मंदिर रूपी स्कूल के भवन की सफाई भी ध्यान दें. प्रखंड कार्यालय के बाउंड्री और पुराने भवन की दीवार पर गोइठा ठोका जा रहा है. यह ठीक नहीं है. सरकारी संपत्ति को बचाएं. राजगीर अब नगर परिषद बन गया है।.इस कारण इसकी महत्ता अब और बढ़ी है. यहां देश-विदेश के हजारों पर्यटक रोज आते हैं. ऐसे में शहर को सुंदर और साफ रखना हम सबों का दायित्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details