पटनाः बिहार सरकार के सूचना और जन सम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने मोकामा नगर परिषद कार्यालय में सबके लिए शहरी आवास योजना की प्रथम किस्त निर्गत की. इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की ओर से नगर परिषद कार्यालय में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की. जिसमें नगर के विकास को लेकर वार्ड पार्षदों से सुझाव मांगा गया.
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने 150 गरीबों को दिया शहरी आवास योजना का लाभ - मोकामा नगर परिषद कार्यालय
मोकामा नप सभागार में आयोजित एक समारोह में मंत्री नीरज कुमार ने 150 गरीबों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया. इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार ने नप की विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की और तय समय में हर कीमत पर योजनाओं के क्रियान्वयन का आदेश दिया.
150 गरीबों को मिला आवास योजना का लाभ
मोकामा नप सभागार में आयोजित एक समारोह में मंत्री नीरज कुमार ने 150 गरीबों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया. इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार ने नप की विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की और तय समय में हर कीमत पर योजनाओं के क्रियान्वयन का आदेश दिया.
लाभकारी योजनाओं में तीव्रता लाने का निर्देश
इसके अलावा शहरी पेयजल आवास समेत अन्य लाभकारी योजनाओं में तीव्रता लाने का भी निर्देश दिया. इसके पूर्व नगर के सम्मानित वार्ड पार्षदों ने दशहरा पर्व को लेकर शहर में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की पुरजोर मांग की. इधर नप कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों से आवास निर्माण का भी निर्देश दिया.