पटना: कोरोना संक्रमण के समय बड़े पैमाने पर सोशल साइट्स के माध्यम से फेक खबरें यानी झूठी खबरें प्रसारित हो रही हैं. ऐसे में बिहार के लोगों को सही खबर मिले, इसके लिए सरकार ने अपने विभिन्न विभागों की साइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट को एक्टिव कर दिया है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने बताया कि आईपीआरडी की वेबसाइट लोगों को सरकार की ओर से लगातार जानकारी उपलब्ध करा रहा है.
सरकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया को सूचना देने की व्यवस्था भी की है. स्वास्थ्य, आपदा, कृषि खाद आपूर्ति जैसे तमाम विभाग न केवल अपनी ऑफिशियल साइट्स बल्कि फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी लोगों को सूचना पहुंचा रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से फेक न्यूज देने वाले कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई है.
एक्टिव हैं बिहार सरकार का सोशल मीडिया तंत्र
कोरोना संक्रमण काल में बिहार सरकार ने सूचना जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग सहित कई विभागों के वेबसाइट, फेसबुक और टि्वटर को एक्टिव कर दिया है. मुख्यमंत्री का सीएमओ का सोशल साइट लोगों को सरकार के बड़े फैसले की जानकारी उपलब्ध करा रहा है. सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि गलत सूचनाएं फैलाने या प्रसारित करने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है. इस संवेदनशील मामले पर सरकार सक्रिय है.
वीडियो साझा कर जनता को दी जा रही सूचना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद कई विभागों के सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया कर्मियों के साथ प्रतिदिन प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं, जिससे लोगों तक सही जानकारी पहुंचे. जदयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी का भी कहना है कि सरकार ने कई तरह के उपाय किए हैं. सरकार के सभी विभागों की साइट्स पर पर्याप्त जानकारी दी जा रही है. सोशल साइट्स के माध्यम से भी लोगों को सूचना उपलब्ध कराया जा रहा है और अफवाह फैलाने वाली खबरों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है.