बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हेलीकॉप्टर और प्लेन से मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी

दहेज प्रथा, शराबबंदी कानून, बाल विवाह और जल जीवन हरियाली के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए राज्य में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जहां बिहार सरकार की पूरी कोशिश है कि यह मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो.

बिहार सरकार
बिहार सरकार

By

Published : Jan 19, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 11:38 AM IST

पटना: मानव श्रृंखला निर्माण की हेलीकॉप्टर और प्लेन के माध्यम से तस्वीर ली जाएगी. जिसके लिए पटना एयरपोर्ट पर 12 हेलीकॉप्टर और 3 प्लेन पहुंच चुके हैं. बता दें कि इन तस्वीरों को सार्वजनिक किया जाएगा. वहीं, तस्वीरों के लिए सैकड़ों ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

मानव श्रृंखला को लेकर सरकार मुस्तैद
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इसकी तैयारी को लेकर सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है. लिहाजा, मानव श्रृंखला की तस्वीर लेने के लिए सरकार ने 12 हेलीकॉप्टर और 3 छोटे प्लेनों का इंतजाम किया है.

हेलीकॉप्टर और प्लेन से मानव श्रृंखला की होगी फोटोग्राफी

विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश
गौरतलब है कि दहेज प्रथा, शराबबंदी कानून, बाल विवाह और जल जीवन हरियाली के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए राज्य में मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. जहां बिहार सरकार की पूरी कोशिश है कि यह मानव श्रृंखला विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो.

Last Updated : Jan 19, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details