बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ा न्यूनतम मजदूरी दर, अधिकतम 470 रुपए प्रतिदिन का रेट तय

बिहार सरकार ने 1अप्रैल 2021से नई न्यूनतम मजदूरी दर तय कर दी है. बता दें कि साल में दो बार एक अप्रैल और एक अक्टूबर को न्यूनतम मजदूरी दर में बढ़ोतरी की जाती है. इसी कड़ी में इस साल भी 1 अप्रैल से न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी गई है.

PATNA
बिहार सरकार ने न्यूनतम मजदूरी का रेट में किया इजाफा

By

Published : Apr 2, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Apr 2, 2021, 5:56 PM IST

पटना:बिहार सरकार के मजदूरों के लिए 1 अप्रैल से नई न्यूनतम मजदूरी दर तय कर दी गई है. अलग-अलग वर्ग के हिसाब से मजदूरी के रेट में बढ़ोतरी की गई है. अनस्किल्ड और स्किल्ड और हाइली स्किल्ड तीनों के रेट में बढ़ोतरी की गई है. जो रेट बढ़ाया गया है वह 1 अप्रैल से लागू हो चुका है. श्रम संसाधन विभाग के अनुसार नया मजदूरी रेट अगले 6 महीने तक मान्य रहेगा न्यूनतम मजदूरी साल में दो बार संशोधित की जाती है.

ये भी पढ़ें... कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन

न्यूनतम मजदूरी के रेट में बढ़ोतरी
श्रम संसाधन विभाग ने न्यूनतम मजदूरी के रेट में जो बढ़ोतरी की है. वह अलग-अलग कैटेगरी के वर्कर्स के लिये अलग-अलग रेट तय किया गया है. अनस्किल्ड मजदूरों को अब 304 रुपए प्रतिदिन मिलेगा. सेमी स्किल्ड कामगारों को अब 316 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है. वहीं, स्किल्ड कामगारों को अब 385 रुपये प्रति दिन दिया जाएगा.
हाईली स्किल्ड कामगारों को अब 470 रुपए प्रतिदिन दी जाएगी. वहीं, सुपरवाइजर, क्लर्क को हर महीने 8703 रुपए भुगतान होगा.

ये भी पढ़ें... बिहार के किसान ने उगाई 'हॉप शूट्स', बीयर बनाने में आता है काम, कीमत एक लाख रुपये प्रति किलो


श्रम संसाधन विभाग ने न्यूनतम मजदूरी तय की है. उसके अनुसार पहले की तुलना में कुछ इस प्रकार से बढ़ोतरी हुई है.

लेबर पहले अब (रुपये में)
अनस्किल्ड लेबर 293 304
सेमी स्किल लेबर 304 316
स्किल्ड लेबर 370 385
हाइली स्किल्ड लेबर 451 470


14 लाख 87 हजार मजदूर का रजिस्ट्रेशन
श्रम संसाधन विभाग के अनुसार बिहार में 14 लाख 87 हजार रजिस्टर लेबर हैं, जो 60 वर्ष तक की उम्र के हैं और हर महीने 3000 रुपये इन्हें हेल्थ फैसिलिटी के लिए दिया जाता है. बिहार सरकार ने 446 करोड़ इसके लिए स्वीकृत की है. न्यूनतम मजदूरी रेट फिर 6 महीने बाद संशोधित किया जाएगा.

Last Updated : Apr 2, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details