पटना:बिहार सरकार के मजदूरों के लिए 1 अप्रैल से नई न्यूनतम मजदूरी दर तय कर दी गई है. अलग-अलग वर्ग के हिसाब से मजदूरी के रेट में बढ़ोतरी की गई है. अनस्किल्ड और स्किल्ड और हाइली स्किल्ड तीनों के रेट में बढ़ोतरी की गई है. जो रेट बढ़ाया गया है वह 1 अप्रैल से लागू हो चुका है. श्रम संसाधन विभाग के अनुसार नया मजदूरी रेट अगले 6 महीने तक मान्य रहेगा न्यूनतम मजदूरी साल में दो बार संशोधित की जाती है.
ये भी पढ़ें... कोरोना पॉजिटिव हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी ने खुद को किया क्वारंटीन
न्यूनतम मजदूरी के रेट में बढ़ोतरी
श्रम संसाधन विभाग ने न्यूनतम मजदूरी के रेट में जो बढ़ोतरी की है. वह अलग-अलग कैटेगरी के वर्कर्स के लिये अलग-अलग रेट तय किया गया है. अनस्किल्ड मजदूरों को अब 304 रुपए प्रतिदिन मिलेगा. सेमी स्किल्ड कामगारों को अब 316 रुपये प्रतिदिन तय किया गया है. वहीं, स्किल्ड कामगारों को अब 385 रुपये प्रति दिन दिया जाएगा.
हाईली स्किल्ड कामगारों को अब 470 रुपए प्रतिदिन दी जाएगी. वहीं, सुपरवाइजर, क्लर्क को हर महीने 8703 रुपए भुगतान होगा.