पटना: सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार की नीतीश सरकार खुल कर सामने आ गई है. बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ने मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. रिया चक्रवर्ती ने मांग की है कि बिहार से ये मामला मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जाए. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है.
बिहार सरकार के अटॉर्नी जनरल ललित किशोर ने कहा, जब एक राज्य की पुलिस दूसरे राज्य में जांच के लिए जाती है तो संबंधित सरकार और उसके अधिकारी सहयोग करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे (मुंबई पुलिस) सहयोग नहीं कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा, बिहार सरकार ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की याचिका (पटना से मुंबई में दर्ज एफआईआर के हस्तांतरण की मांग) को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कैवियट दायर की है.
सीबीआई जांच की जरूररत नहीं: महाराष्ट्र सरकार
वहीं, महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री ने कहा, बिहार पुलिस शायद इसलिए आई थी क्योंकि वहां एक अलग शिकायत दर्ज की गई थी. लेकिन मुंबई पुलिस की जांच सही दिशा में है और ठीक से जांच करेगी. मामले को सीबीआई को सौंपने की जरूरत नहीं है, महाराष्ट्र पुलिस जांच करने में सक्षम है.