पटना :बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि सर्वदलीय बैठक में आरजेडी ने भाई वीरेंद्र को सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए तवज्जो नहीं दिया. जिस वजह से वह अनर्गल बयान दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव पर सर्वदलीय बैठक के दौरान उठाए गए सवालों पर कहा कि तेजस्वी यादव प्रवासी बिहारी हैं, उन्हें बिहार सरकार पर सवाल उठाने का कोई अधिकार नहीं है.
बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि बाहर से आ रहे मजदूरों का पैसा किया जाएगा रिटर्न - नीरज कुमार - coronavirus
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. वह खुद प्रवासी बिहारी हैं, उन्हें खुद इस बात का प्रमाण देना चाहिए कि क्या उन्होंने किसी भी एक व्यक्ति को इस महामारी के समय में मदद पहुंचाई है.
विधानसभा अध्यक्ष के आह्वान पर बुलाई गई थी सर्वदलीय बैठक
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने सर्वदलीय बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के आह्वान पर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों के द्वारा सभी दलों के प्रतिनिधि के सुझाव को नोट करवाया गया है और आने वाले दिनों में उनके विचारों के सहमति को लेकर कार्य करने का योजना भी बनाने का निर्णय लिया है.
मजदूरों का जितना भी खर्च हुआ है सरकार करेगी वापस
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है. वह खुद प्रवासी बिहारी हैं, उन्हें खुद इस बात का प्रमाण देना चाहिए कि क्या उन्होंने किसी भी एक व्यक्ति को इस महामारी के समय में मदद पहुंचाई है. नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को लगता है कि महामारी के समय सरकार को कुछ करना चाहिए, तो सलाह दे यह आलोचना का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा किया है कि बाहर से आ रहे मजदूरों का जितना भी खर्च हुआ है. क्वारंटाइन सेंटर में जांच के बाद उन्हें न्यूनतम राशि 1 हजार वापस किया जाएगा.