पटना: बिहार सरकार के कर्मचारियों को इस माह छठ पर्व से पहले वेतन मिल जाएगा. नीतीश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को छठ गिफ्ट दिया है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह फैसला लिया है. बता दें कि सरकार द्वारा अमूमन महीने के अंतिम वर्किंग डे पर वेतन का भुगतान होता है. वहीं, पिछले साल भी सरकार ने कर्मचारियो को जल्दी वेतन दिया था.
16 नवंबर से वेतन भेजना शुरू:मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश सरकार की ओर से छठ महापर्व को देखते हुए राज्य कर्मियों को पहले वेतन दिया जाएगा. नवंबर महीने का वेतन 14 दिन पहले ही देने की घोषणा की गई है. वित्त विभाग ने 16 नवंबर से ही वेतन देना शुरू करने का निर्णय लिया है. वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधान मंडल के सचिव, हाई कोर्ट के महानिबंधक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव , विभाग अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, जिला अधिकारी और कोषागार अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी कर दिया गया है.