पटना: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस दौरान 25 एजेंडों पर मुहर लगी. 25 प्रस्तावों में से 14 प्रस्ताव बर्खास्तगी वाला था. कैबिनेट की बैठक में 11 डॉक्टरों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. बर्खास्त सभी चिकित्सक बीते कई साल से बिना कारण बताए सेवा से अनुपस्थित चल रहे हैं.
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर, 11 डॉक्टर सेवा से बर्खास्त - patna latest news
कैबिनेट की मीटिंग में जन्म रजिस्ट्रेशन की देरी शुल्क माफ कर दी गई है. इसके साथ ही अब तय दिन के बाद जन्म रजिस्ट्रेशन कराने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. नीतीश सरकार ने बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 के नियम 9 और 10 में संशोधन किया है.
बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली में संशोधन
कैबिनेट की मीटिंग में जन्म रजिस्ट्रेशन की लेट फी माफ कर दी गई है. इसके साथ ही अब तय दिन के बाद जन्म रजिस्ट्रेशन कराने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. नीतीश सरकार ने बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 के नियम 9 और 10 में संशोधन किया है. इसके अलावे डॉ. याकूब सांगा, जो कैडर डिवीजन के बाद से झारखंड में कार्यरत हैं उनकी बर्खास्तगी पर भी मुहर लगी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उनके सहयोगी मंत्री और सभी विभागों के प्रधान सचिव शामिल हुए.
ये हैं कैबिनेट के अहम फैसले-
- सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर
- 25 में से 14 एजेंडा बर्खास्तगी वाला
- 11 डॉक्टर को किया गया सेवा से बर्खास्त, पिछले कई सालों से बिना बताए चल रहे थे अनुपस्थित
- डॉ. याकूब सांगा की बर्खास्तगी पर भी मुहर, झारखण्ड में तैनात हैं डॉक्टर सांगा. कैडर डिवीजन के बाद झारखंड में कार्यरत है डॉ. सांगा
- जन्म रजिस्ट्रेशन की लेट फी माफ
- बिहार जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन नियमावली 1999 के नियम 9 और 10 में संशोधन
- कोरोना संक्रमण में अप्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए बड़ा फैसला
- ग्रामीण इलाकों में सार्वजिनक जल संचय जैसे-तालाब आदि का जीर्णोद्धार मनरेगा के तहत किया जाएगा
- 5 एकड़ तक के जलाशयों का मनरेगा के तहत होगा जीर्णोद्धार