बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल जोगबनी बॉर्डर किया गया सील, नहीं आ सकेंगे किसी तीसरे देश के नागरिक - bihar latest news

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि जोगबनी बॉर्डर को एक तरीके से सील कर दिया गया है. विदेशी नागरिक अब जोगबनी बॉर्डर से भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

patna
patna

By

Published : Mar 14, 2020, 7:19 PM IST

पटनाः पूरे देश में कोरोना वायरस के साइड इफेक्ट दिखने लगे हैं. जिसको लेकर बिहार सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. जोगबनी बॉर्डर को 15 मार्च से बंद कर दिया गया है. इसमें किसी तीसरे देश के नागरिक बॉर्डर से नहीं आ करेंगे. उसके साथ-साथ रक्सौल बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.

जोगबनी बॉर्डर विदेशियों के लिए बंद
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव ने राज्यों के अधिकारियों से बातचीत कर कोरोना वायरस को लेकर हालात की समीक्षा की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने संवाद में हिस्सा लिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

रक्सौल बॉर्डर खुले रहेंगे लेकिन चौकसी बरतने के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. कोरोना वायरस से पीड़ित का प्रवेश बिहार में नहीं हो, इसके लिए सतर्कता बरती जा रही है. संजय कुमार ने कहा कि जोगबनी बॉर्डर को एक तरीके से सील कर दिया गया है. विदेशी नागरिक अब जोगबनी बॉर्डर से भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. रक्सौल बॉर्डर खुला रहेगा, लेकिन वहां विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details