बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार ने रद्द की गांधी जयंती की छुट्टी, ये है वजह...

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सभी स्कूलों को खोला जाए.

सरकारी आदेश

By

Published : Sep 25, 2019, 5:59 PM IST

पटना:नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को हर साल मिलने वाली छुट्टी इसबार रद्द कर दी गई है. राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक प्रदेश के तमाम स्कूल इस दिन संचालित किए जाएंगे. नीतीश सरकार ने गांधी जयंती के मौके पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम की शुरुआत करने का फैसला किया है.

सरकारी आदेश

शिक्षा विभाग के हाथों कार्यक्रम का जिम्मा
गौरतलब है कि राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने का जिम्मा शिक्षा विभाग को मिला है. ऐसे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सभी स्कूलों को खोला जाए.

विभाग ने जारी कर दिया है शेड्यूल
बता दें कि शिक्षा विभाग ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. सभी सरकारी स्कूल सुबह 7 बजे से लेकर 11:30 बजे तक खुले रहेंगे. तय शेड्यूल के मुताबिक स्कूलों में सुबह प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां स्कूली छात्र जल जीवन हरियाली से जुड़े नारे लगाएंगे. इसके अलावे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा.

गांधी जयंती की छुट्टी रद्द
हरियाली की शपथ लेंगे बच्चेइस दिन सरकारी स्कूल के बच्चे इस बात की शपथ लेंगे कि वह ना केवल पेड़ लगाएंगे बल्कि उसे बचाएंगे और प्लास्टिक का भी उपयोग नहीं करेंगे. बिजली पानी की बचत कर सफलता का शपथ लेंगे. वहीं, गांधी कथा वाचन में गांधी जी की बातों को आत्मसात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details