बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लॉकडाउन का आज आखिरी दिन, सरकार ले सकती है कोई निर्णय - Lockdown today deadline

बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण लगाए गए लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है. राज्य में कोरोना की स्थिति को देखते हुए सरकार कुछ निर्णय ले सकती है. हालांकि लॉकडाउन को लेकर क्या निर्णय लिया जाएगा, इस पर कोई एकमत राय नहीं बन पाई है.

Bihar government can take any decision on lockdown
Bihar government can take any decision on lockdown

By

Published : Aug 16, 2020, 11:19 AM IST

पटना:कोरोना को लेकर बिहार में लगाए गए लॉकडाउन का आज अंतिम तारीख है. बिहार में जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बिहार में बाढ़ और कोरोना के कारण विकट स्थिति है.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है. 22 जुलाई को सरकार ने बिहार में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा था, लेकिन उसके बाद उसे 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया. हालांकि जिस तरीके से कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ी है और जो हालात अभी बिहार के बने हुए हैं, उसमें लॉकडाउन को लेकर सरकार क्या निर्णय लेती है, इस पर भी कोई एक राय नहीं बन पाई है.

लॉकडाउन को लेकर सरकार ले सकती है कोई निर्णय
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में बढ़ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय ले सकती है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,536 नए मामलों की पुष्टि की है. जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 515 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details