बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में फंसे मजदूरों के भोजन की व्यवस्था करा रही है बिहार सरकार, चलाए जा रहे हैं 10 केंद्र

दिल्ली के बदरपुर, सोनिया विहार, पालम कॉलोनी, आया नगर, किरारी, शकरपुर और बुरारी में फंसे बिहारी मजदूरों के लिए भोजन का प्रबंध किया जा रहा है.

Patna
Patna

By

Published : Apr 15, 2020, 8:30 PM IST

पटना/नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर 24 मार्च से पूरा देश लॉकडाउन है. इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती देखकर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. तीन मई तक पूरा देश लॉकडाउन रहेगा. इसकी वजह से दिल्ली में भारी संख्या में बिहारी मजदूर फंसे हुए हैं. उन्हें खाने पीने की कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बिहार सरकार रोज करीब 20 हजार बिहारी मजदूरों को दिल्ली में भोजन उपलब्ध करा रही है.

भोजन केंद्र की व्यवस्था
बिहार सरकार ने दिल्ली में 10 जगहों पर भोजन केंद्र की व्यवस्था की है. सभी केंद्रों पर कोरोना को लेकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. बता दें कि दिल्ली के बदरपुर, सोनिया विहार, पालम कॉलोनी, आया नगर, किरारी, शकरपुर और बुरारी में भोजन का प्रबंध किया जा रहा है.

मजदूरों के भोजन की व्यवस्था करा रही बिहार सरकार

हेल्पलाइन नंबर जारी
दोपहर के भोजन की व्यवस्था 12 बजे से 2 बजे तक और रात्रि भोजन की व्यवस्था संध्या 7 बजे से 9 बजे तक की गई है. बुघवार को इसका का 7429 लोगों ने लाभ उठाया. वहीं, मंगलवार को 19,234 लोगों को इसका लाभ मिला. सूचना प्रदान और प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 और आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम नंबर 0612-2294204, 2294205 पर कॉल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details