पटना:बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को कहा कि राज्य के सरकारीमेडिकल कॉलेज से उत्तीर्ण 1995 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), डिप्लोमा छात्रों का नियोजनकिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों से करार के तहत 3 वर्षीय अनिवार्य सेवा के लिए कुल 1995 फ्लोटिंग पदों के सृजन की स्वीकृती देकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -सिवानः डीएम ने स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे को कोविड-19 के हालात की दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन्हें प्रतिमाह 82 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानव बल बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
"राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में मानव बल बढ़ाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय से पीजी/डिप्लोमाधारी छात्रों से करार के तहत 3 वर्षीय अनिवार्य सेवा के लिए कुल 1,995 फ्लोटिंग पदों के सृजन की स्वीकृती देकर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री
मंत्री ने कहा कि इन पदों पर नियोजित सीनियर रेजिटेंड, विषेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संविदा मानदेय के आधार पर अन्य नियोजित विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के समतुल्य मानदेय दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -बिहार में ब्लैक फंगस के मरीज पर स्वास्थ्य विभाग की नजर, मंगल पांडेय ने कहा-'इलाज है संभव'
पांडेय ने दावा करते हुए कहा कि विभाग इस कोरोना काल में मरीजों की उचित देखभाल और बेहतरी उपचार के लिए सतत प्रयास कर रहा है. इसके तहत जहां मानव बल में बढ़ोतरी की जा रही, वहीं संसाधनों को भी बढ़ाने के प्रयास में विभाग जुटा है.