बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Odisha Train Accident : बिहार सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार - Odisha Train Accident

2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मारे गए बिहार के लोगों के परिवार वालों को नीतीश सरकार 2-2 लाख रुपया मुआवजा देगी. साथ ही घायलों को 50-50 हजार दिया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

balasore Etv Bharat
balasore Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 9:40 PM IST

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में बिहार के प्रत्येक मृतक के परिवार वालों को दो-दो लाख रूपये एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा है कि यह घटना काफी दुखद है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है.

ये भी पढ़ें - Odisha Train Accident: रेल हादसे में बिहार के मृतकों की संख्या पहुंची 50, 43 लोग घायल.. 19 लापता

टीम को भेजा गया था बालासोर :दरअसल, इस रेल दुर्घटना में बिहार के यात्रियों को मदद पहुंचाने के लिए चार अधिकारियों की टीम को भेजा गया था. इस टीम के द्वारा बालासोर, कटक और भुवनेश्वर में इलाजरत बिहार के यात्रियों से मुलाकात की गयी थी. साथ ही उनके बेहतर ईलाज के लिए जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया था. रेल दुर्घटना में बिहार के मृत व्यक्तियों की पहचान कर उनके शवों को बिहार वापस भेजने में परिजनों की मदद की गयी.

बिहार के कई लोग हादसे के हुए शिकार :बता दें कि इस भीषण रेल हादसे में बिहार के 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. बिहार के लगभग 30 यात्री अभी भी ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में ईलाजरत हैं. इसके अलावा लापता व्यक्तियों के परिजन डीएनए सैंपलिंग देने के उपरांत रिपोर्ट की प्रतीक्षा में भुवनेश्वर में रह रहे हैं. उनके सहयोग के लिये मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा फिर से दो अधिकारियों की एक टीम को भुवनेश्वर भेजने का निर्णय लिया गया है.

इस रेल दुर्घटना में कई घायल व्यक्ति ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में ईलाज के उपरांत धीरे-धीरे वापस अपने घर लौट रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं आवश्यकता पड़ने पर आगे ईलाज हेतु जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह असैनिक शल्य चिकित्सक को प्राधिकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details