बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कला संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, जीतने वालों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन - बिहार स्पोर्ट्स न्यूज

जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यहां से उत्तीर्ण होने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए होगा.

पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Aug 20, 2019, 12:05 AM IST

पटनाः राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंम्प्लेक्स में कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में जिले के सरकारी और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुए.

हैंडबॉल खेलते प्रतिभागी

19 से 26 अगस्त तक चलेगी प्रतियोगिता
पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता 19 से 26 अगस्त तक चलेगी. जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, वुशू, हैंडबॉल, खो-खो, कुश्ती, भारत्तोलन, हॉकी, कबड्डी जैसे तमाम खेल खेले जाएंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, ताइक्वांडो, हैंडबॉल और वुशू गेम खेले गए. वहीं, हाई जंप और लोंग जंप में भी स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

स्कूली छात्र-छात्राओं ने खेला लोंग जंप खेल

आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि यहां से उत्तीर्ण होने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए होगा. खिलाड़ियों के फर्स्ट एड की व्यवस्था पर उन्होंने बोला कि एंबुलेंस की हड़ताल चल रही है. फिर भी खिलाड़ियों के लिए मेडिकल टीम रखी गई है.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पटना जिला विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

फर्स्ट एड काउंटर पर स्प्रे नहीं था उपलब्ध
खेल मैदान में एक बच्ची चोटिल हो गई थी, जिसे फर्स्ट एड काउंटर पर पेन रिलीफ स्प्रे नहीं मिल रहा था. इस मामले पर संजय कुमार ने कहा कि ग्राउंड पर दो ही जगह स्प्रे उपलब्ध था. एक वॉलीबॉल में तो दूसरा वुशू ग्राउंड पर. वुशू ग्राउंड से स्प्रे मंगाकर बच्ची को लगा दिया गया. गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से इतने बड़े पैमाने पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बावजूद पेन रिलीफ स्प्रे मात्र दो ही जगह उपलब्ध थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details