पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 1985 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अफसर अजय कुमार वर्मा के ऊपर बिहार सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अजय कुमार वर्मा के विरुद्ध संचालित विभागीय कार्रवाई को लेकर उनके पेंशन में से 10 फीसदी राशि की कटौती करने का फैसला लिया गया है.
बिहार सरकार ने की पूर्व IPS पर कार्रवाई, पेंशन में 10 फीसदी कटौती का आदेश
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अजय कुमार वर्मा के विरुद्ध संचालित विभागीय कार्रवाई को लेकर उनके पेंशन में से 10 फीसदी राशि की कटौती करने का फैसला लिया गया है. पेंशन में यह कटौती एक साल तक जारी रहेगी.
अजय कुमार वर्मा
तत्काल प्रभाव से राशी कटौती का निर्देश
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड आईपीएस अजय कुमार वर्मा के पेंशन से 10 प्रतिशत राशि की कटौती अगले एक साल तक की जाएगी. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश संबंधित विभाग को दिया गया है.
खबर की प्रमुख बिंदुः
- पूर्व आईपीएस अफसर पर गृह विभाग की कार्रवाई
- पूर्व आईपीएस के पेंशन से 10 फीसदी की कटौती का आदेश
- 1985 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अजय कुमार वर्मा से जुड़ा है मामला
- अजय कुमार वर्मा पर चल रही थी विभागीय कार्रवाई