बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार को मिला 12 करोड़ 81 लाख कोरोना वैक्सीन का डोज, सांसद सुशील मोदी ने दी जानकारी - Etv Bihar News Update

बिहार को केंद्र सरकार की तरफ से 24 मार्च तक 12 करोड़ 81 लाख कोरोना वैक्सीन का (Corona Vaccine Doses In Bihar) डोज दिया गया है. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के एक प्रशन के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने जानकारी दी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

बिहार को मिला 12 करोड़ 81 लाख कोरोना वैक्सीन का डोज
बिहार को मिला 12 करोड़ 81 लाख कोरोना वैक्सीन का डोज

By

Published : Apr 10, 2022, 2:20 PM IST

पटना:राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (MP Sushil Modi) के कोरोना वैक्सीन के डोज को लेकर उठाए गए प्रश्न के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च तक बिहार को 12 करोड़ 81 लाख कोरोना (Bihar Got Corona Vaccine Doses) वैक्सीन का निशुल्क डोज केंद्र सरकार की ओर से दी गई. जिसमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशिल्ड का 10 करोड़ 26 लाख और भारत बायोटेक निर्मित कोवैक्सीन का 2.46 करोड़ कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया. वहीं, बिहार में सिर्फ 28,349 कोरोना वैक्सीन का डोज बर्बाद हुआ.

ये भी पढ़ें:आज से 18+ लोगों को लगेगा कोरोना का बूस्टर डोज.. जानें कितने रुपये खर्च करने पड़ेंगे

केंद्र सरकार से बिहार को मिला 783.95 करोड़:बता दें किकोविड की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 783.95 करोड़ रुपये दिया गया. बिहार में 103 स्वास्थ्य कर्मियों जिनकी कोरोना के दौरान मृत्यु हो गई थी. उनके परिवारों को 50 लाख की सहायता राशि केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने बताया कि बिहार को अभी तक कुल 783.95 करोड़ रुपये कोविड-19 की रोकथाम के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोरोना के दौरान मृतक स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों को सहायता राशि दी गई.

राज्य आपदा राहत कोष से भी दी गई राशि:वहीं, राज्य सरकार की ओर से कोरोना पीड़ित लोगों की मौत होने पर चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रत्येक मृतक परिवार को राज्य आपदा राहत कोष से 50 हजार रूपये राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा हैं. राज्य आपदा राहत कोष में से 75 प्रतिशत राशि केंद्र और 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है.
ये भी पढ़ें:बिहार में 15 से 18 वर्ष के 57.87 फीसदी बच्चों को मिली कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक, 12-15 वर्ष के बच्चों की सूची हो रही तैयार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details