बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में बिहार को मिला तीसरा पुरस्कार - Bihar got third prize

17 जून को राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में तीसरा स्थान मिला है. इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार ने विजेताओं को सम्मानित किया. जल जीवन हरियाली मिशन के निदेश राहुल कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.

National Water Awards in New Delhi
National Water Awards in New Delhi

By

Published : Jun 17, 2023, 11:06 PM IST

पटना : नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 17 जून को आयोजित राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह में बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तथा केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत ने चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार के सभी विजेताओं को सम्मानित किया. बिहार की तरफ से ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार तथा जल जीवन हरियाली मिशन के मिशन निदेशक राहुल कुमार ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना 'जल जीवन हरियाली अभियान' के अंतर्गत कराए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप राज्य को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ीः जल जीवन हरियाली के दूसरे फेज का कार्य शुरू, दूर होगी वाटर लेवल की कमी



बिहार को राष्ट्रीय जल पुरस्कार में तीसरा स्थान: उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 2 अक्टूबर 2019 को जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की गयी, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करना तथा पर्यावरण संरक्षण है. इस अभियान के अंतर्गत राज्य भर में 11 चिह्नित अवयवों का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराना, उनका जीर्णोद्धार, छत वर्षा जल संचयन, व्यापक स्तर पर सोख्ता निर्माण, नए जल स्रोतों का सृजन तथा सूक्ष्म सिंचाई जैसे कार्य सम्मिलित हैं. राज्य के 15 विभागों के समन्वय से संचालित इस अभियान का अनुश्रवण ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल जीवन हरियाली मिशन के स्तर से किया जा रहा है.


"जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित इस राज्यव्यापी अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. केवल साढ़े तीन वर्षों में ही इस अभियान के कई सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं. आने वाले वर्षों में इस अभियान के दूरगामी प्रभाव दिखायी देंगे"- डॉ. एन. सरवण कुमार, सचिव, ग्रामीण विकास विभाग


पुरस्कार ग्रहण करने के उपरान्त जल - जीवन - हरियाली मिशन के मिशन निदेशक राहुल कुमार ने बताया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल - जीवन - हरियाली अभियान की प्रशंसा आज देश-दुनिया के कई मंचों से हो रही है. पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों को लक्षित ऐसा राज्यव्यापी अभियान चलाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है. भारत सरकार के केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड ने भी अपनी रिपोर्ट में इस अभियान की सराहना करते हुए राज्य के भू-गर्भ जल में बढ़ोतरी प्रतिवेदित किया है "

साढ़े तीन साल में गढ़ा प्रतिमान : साढ़े तीन वर्षों की संचालन अवधि में जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत लगभग तीस हजार सार्वजनिक तालाबों, पोखरों, आहरों, पईनों एवं कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. अस्सी हजार से अधिक सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार कराया गया है. भू-गर्भ जल के स्तर में अभिवृद्धि के उद्देश्य से राज्य भर में सार्वजनिक कुओं एवं चापाकलों के किनारे लगभग डेढ़ लाख सोख्ता का निर्माण कराया गया है.

जल संग्रहण में बिहार का कमाल: यही नहीं छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगभग दस हजार चेक डैम एवं जल संचयन की अन्य संरचनाओं का निर्माण कराया गया है. लगभग पैंतीस हजार नए जल स्रोत सृजित किए गए हैं. साढ़े तेरह हजार सार्वजनिक भवनों पर छत वर्षा जल संचयन का कार्य कराया गया है. अभियान अंतर्गत कृषि कार्यों में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति पर भी बल दिया जा रहा है.

मध्यप्रदेश को मिला पहला स्थान : राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष ही जल-जीवन-हरियाली अभियान को वर्ष 2024-25 तक के लिए विस्तारित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार- मध्य प्रदेश, द्वितीय ओडिशा, तृतीय- बिहार एवं आंध्र प्रदेश (संयुक्त रूप से) दिया गया है. जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 11 विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details