पटना: राजधानी पटना में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM 2023 In Patna) आगाज हो गया है, जिसमें देश भर के 599 जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. समे लॉग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, जेवलीन थ्रो, डिस्कस थ्रो, दौड़, हर्डल रेस, हेक्साथलॉन, ट्राइथलॉन के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. देश भर से आए खिलाड़ियों के बीच पदक जीतने की होड़ देखने को मिल रही है. एथेलेटिक्स के विभिन्न श्रेणियों की प्रतिस्पर्धा सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इसमें बिहार के सहरसा की रहने वाली रजनी शेखपुरा और श्रेया गुप्ता ने हाई जंप में क्वालीफाई किया है.
NIDJAM 2023 In Patna: राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट में लड़कियों का दबदबा, बिहार की दो बेटियों ने हाई जंप में किया क्वालिफाई
राजधानी पटना में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की शुरूआत हो गई है. राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (National Inter District Junior Athletics Meet) में देश के कई राज्यों से 599 आए खिलाड़ियों ने भाग लिया. सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक पाटलिपुत्र खेल परिसर में खिलाड़ी अपना पसीना बहाते नजर आए. बिहार की दो बेटियों ने हाई जंप में अपनी जगह बनाई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ ले रहे हैं भाग: पटलिपुत्र खेल परिसर के इनडोर स्टेडियम में आए हुए सभी प्रतिभागियों के बायोमेट्रिक और उम्र परीक्षण किया गया. इसके बाद एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों के बीच एंटी डोपिंग, अति प्रशिक्षण और शोषण और दुर्व्यवहार से बचाव पर ट्रेनिंग और सेमीनार का आयोजन किया गया. पहले दिन की प्रतिस्पर्धा में बालक अंडर 16 वर्ग में 600 मीटर रेस, बालिका अंडर 16 वर्ग में भाला फेंक, बालिका अंडर 16 गोला फेंक, बालिका अंडर 16 चक्का फेंक, बालिका अंडर 16 ऊंची कूद, बालक अंडर 16 चक्का फेंक, बालक-बालिका अंडर 16 में 80 मीटर बाधा दौड़, बालिका अंडर 16 में 60 मीटर ट्राइथेलोन के हीट और सेमी फाइनल के लिए प्रतियोगिता हुई . देश भर से आए खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.
खेल प्राधिकरण के डीजे ने दी खिलाड़ियों को बधाई: वहीं खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरण ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है. ये बिहार के लिए गौरव की बात है और इसमें नगर निगम, पीएचडी, विभाग कला संस्कृति युवा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सभी विभागों से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में लगभग 9000 से अधिक लोगों को तीन टाइम भोजन कराया जा रहा है नाश्ता कराया जा रहा है. जिससे कि देश के जो भी राज्य से जो खिलाड़ी आए हैं वह अपने राज्य में जाकर बिहार के बारे में बता सके.उन्होंने कहा कि खेल मैदान में खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले उनको मार्गदर्शन दिया जाता है और उनसे यही कामना की जाती है अपने जीत के लिए खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं लेकिन शॉर्टकट के रास्ते मंजिल नहीं पाना चाहिए.
"इस आयोजन में लगभग 9000 से अधिक लोगों को तीन टाइम भोजन कराया जा रहा है नाश्ता कराया जा रहा है. जिससे कि देश के जो भी राज्य से जो खिलाड़ी आए हैं वह अपने राज्य में जाकर बिहार के बारे में बता सके.उन्होंने कहा कि खेल मैदान में खिलाड़ियों के पहुंचने से पहले उनको मार्गदर्शन दिया जाता है और उनसे यही कामना की जाती है अपने जीत के लिए खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं लेकिन शॉर्टकट के रास्ते मंजिल नहीं पाना चाहिए .शॉर्टकट का रास्ता आसान जरूर होता है लेकिन हमेशा के लिए नहीं होता है. शिक्षा के क्षेत्र हो या खेल के मैदान हो जब तक धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर आने वाले समय में आप मुकाम को हासिल करेंगे."- रविंद्र शंकरण, डीजी, खेल प्राधिकरण
इन खिलाड़ियों ने बनाई जगह: बता दें कि आज जैवलिन थ्रो में अनुप्रिया राय 34.32 मीटर, दिशा 34. 28 , सविता मुरमुर 33.50 मीटर का क्वालीफाई की. हाई जंप में नगा योचना 1.35 मीटर, आदित्य विनायक 1.35 मीटर, वहीं हाई जंप में बिहार की दो बेटी रजनी शेखपुरा और श्रेया गुप्ता जो कि सहरसा की रहने वाली है उन्होंने क्वालीफाई की. डिस्कस थ्रो में सुप्रिया अतिरा 31.76 मीटर, अनुश्री 31. 72 मीटर, मन्नत ने 29.76 मीटर थ्रो में क्वालीफाई किया.