पटना:कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए बिहार को तीन लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावा बिहार के अस्पतालों को वेंटिलेटर भी बड़ी संख्या में मिलेगा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि राज्य सरकार को तीन खेप में 2 लाख 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा लिया गया है.
20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट
मंगल पांडे ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के अंदर 20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भारत सरकार ने भिजवाया है. जिसे सभी जिलों को भेजा जा रहा है. राज्य के सभी अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसके माध्यम से जांच की व्यवस्था शुरू की गई है. भारत सरकार की ओर से बिहार में पर्याप्त वेंटीलेटर की आपूर्ति की गई है. जिससे विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भेजा जा रहा है.