बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'कोरोना से निपटने के लिए बिहार को मिले तीन लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट' - मंगल पांडे का रैपिड एंटीजन किट पर बयान

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि कोरोना से निपटने के लिए बिहार को तीन लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मिले हैं. साथ ही 500 से अधिक नए वेंटिलेटर भी उपलब्ध कराया गया है.

patna
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Jul 25, 2020, 8:08 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए बिहार को तीन लाख रैपिड एंटीजन टेस्ट किट मिलने का रास्ता साफ हो गया है. इसके अलावा बिहार के अस्पतालों को वेंटिलेटर भी बड़ी संख्या में मिलेगा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि राज्य सरकार को तीन खेप में 2 लाख 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा लिया गया है.

20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट
मंगल पांडे ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के अंदर 20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भारत सरकार ने भिजवाया है. जिसे सभी जिलों को भेजा जा रहा है. राज्य के सभी अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसके माध्यम से जांच की व्यवस्था शुरू की गई है. भारत सरकार की ओर से बिहार में पर्याप्त वेंटीलेटर की आपूर्ति की गई है. जिससे विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में भेजा जा रहा है.

500 से अधिक नए वेंटिलेटर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पहले 100 वेंटीलेटर और 264 वेंटीलेटर भेजा है, इस प्रकार कोई 402 वेंटीलेटर पिछले 2 महीने के अंदर स्वास्थ विभाग में प्राप्त किया गया है. 108 वेंटिलेटर केंद्र से अगले 15 दिनों में प्राप्त होंगे. इस प्रकार 500 से अधिक नए वेंटिलेटर कोरोना काल में स्वास्थ विभाग ने उपलब्ध कराया है.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 4500 बी टाइप और 3688 डी टाइप ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बिहार सरकार को उपलब्ध कराया है पुनः 1900 बी टाइप ऑक्सीजन गैस सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को भारत सरकार से प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details