पटना:प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बिहार को देश में सबसे अधिक 11 लाख 49 हजार 947 आवास का आवंटन किया गया है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने यह जानकारी दी. श्रवण कुमार ने बताया कि गांव के गरीब और आवास विहीन योग्य परिवारों के लिए इस योजना की मदद से पक्का घर बनाया जाता है.
यह भी पढ़ें-Muzaffarpur Encephalitis:'चमकी बुखार प्रभावित इलाकों के 30 हजार परिवारों को जल्द मिलेगा पक्का मकान'
श्रवण कुमार ने कहा "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान राशि के रूप में 1.20 लाख रुपए और उग्रवाद प्रभावित 11 जिलों में 1.30 लाख रुपए दिए जाते हैं. इसमें 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार द्वारा और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाती है. 2022 तक 'सबके लिए आवास’ को लक्ष्य बनाकर इस योजना पर काम किया जा रहा है."
30.8 लाख परिवार पाए गए योग्य
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा "प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए स्थायी प्रतीक्षा सूची के सभी परिवारों को बिहार में आवास उपलब्ध कराया जा चुका है. सर्वेक्षण में लगभग 32 लाख 57 हजार 990 ऐसे परिवार पाए गए थे, जिनका नाम स्थायी प्रतीक्षा सूची में अंकित नहीं था. ऐसे परिवारों की सूची करीब 3 वर्ष पूर्व केन्द्र सरकार को आवास एप प्लस पर भेजा गया था. इसमें से लगभग 30 लाख 81 हजार 494 परिवार योग्य पाए गए और 1 लाख 53 हजार 847 परिवार अयोग्य पाए गए."