बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य का पुरस्कार, प्रेम कुमार बोले- ये अन्नदाता की मेहनत का नतीजा - नई दिल्ली

पुरस्कार मिलने के बाद बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों की मेहनत रंग लायी है. यह खिताब हमारे अन्नदाता किसानों और कृषि विभाग के कर्मियों के अथक मेहनत और लगन का प्रतिफल है.

पुरस्कार लेते कृषि मंत्री

By

Published : Jul 11, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य का पुरस्कार मिला है. बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इस पुरस्कार को ग्रहण किया. केरल के राज्यपाल की अध्यक्षता में पुरस्कार समिति के द्वारा बिहार को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार 2019 के लिये चुना गया.

पुरस्कार के साथ कृषि मंत्री

एग्रीकल्चर टुडे ग्रुप के द्वारा 2008 में इस पुरस्कार की शुरुआत की गयी थी. बिहार राज्य को यह पुरस्कार कृषि रोड मैप के तहत कृषि क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिये राज्य सरकार के द्वारा किये गए कार्यों के लिये दिया गया. दिल्ली के ताज होटल में आयोजित 9वें एग्रीकल्चर लीडरशीप कॉनक्लेव 2019 में यह पुरस्कार बिहार को मिला.

एग्रीकल्चर लीडरशीप कॉनक्लेव 2019

अन्नदाता किसानों की मेहनत रंग लायी है- प्रेम कुमार
पुरस्कार मिलने के बाद बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों की मेहनत रंग लायी है. बिहार को सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य के सम्मान से नवाजा गया है. यह खिताब हमारे अन्नदाता किसानों और कृषि विभाग के कर्मियों के अथक मेहनत और लगन का प्रतिफल है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details