पटना: बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में लगातार टेस्टिंग बढ़ाए जाने की मांग उठ रही है. कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए मंगलवार से रैपिड टेस्टिंग किट का प्रयोग शुरू हो सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से 6240 रैपिड टेस्टिंग किट बिहार को मिला है, जो अब बिहार पहुंच चुका है.
केंद्र से बिहार को मिले 6240 रैपिड टेस्टिंग किट, जल्द शुरू होगी जांच - PMCH
सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने बताया कि राज्य में जल्द रैपिड टेस्टिंग किट से कोरोना की जांच शुरू होगी. उन्होंने बताया कि इस किट के माध्यम से लोगों की असानी से जांच हो सकती है.
रैपिड टेस्टिंग किट से होगी जांच
सिविल सर्जन राजकिशोर चौधरी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि रैपिड टेस्टिंग किट बिहार आ चुका है. टेस्टिंग किट में जिस स्टीलेट का प्रयोग किया जाता है जिससे उंगलियों में पंचेज कर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया जाता है. इसका स्टिलाइज्ड सेट आता है. वो अभी नहीं पहुंचा था. उन्होंने बताया कि अब शायद यह पहुंच चुका है और अब रैपिड टेस्टिंग किट का प्रयोग कोरोना टेस्टिंग के लिए शुरू जल्द हो जाएगा.
पीपीई किट का होता था इस्तेमाल
डॉ. राज किशोर चौधरी ने बताया कि रैपिड टेस्टिंग किट के आने से यह फायदा होगा. हमें पूर्व में सैंपल कलेक्ट करने के लिए एंबुलेंस लेकर डॉक्टरों की टीम के साथ जाना पड़ता था. इससे जहां डॉक्टर की टीम जाती थी. इस कारण इलाके में दहशत का माहौल हो जाता था और पीपीई किट का भी अत्यधिक इस्तेमाल होता था. उन्होंने बताया कि अब अगर किसी को कोरोना का शक होगा. तो उसका नजदीकी पीएचसी और सदर अस्पताल में रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से टेस्ट किया जाएगा, अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो उसे पूर्व की भांति एंबुलेंस के माध्यम से जांच केंद्र लाया जाएगा. इसके बाद जांच के लिए उसे पीएमसीएच लाया जाएगा.