पटना:केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के दौरान खाद्यान्न और नकद के रूप में बिहार के गरीबों के लिए 11,744 करोड़ों रुपये दिए हैं. इसमें 5,719 रुपये रोड डीवीडी के जरिए सीधे उनके खाते में जाएगा. जबकि 6,024 करोड़ मूल्य का खाद्यान्न वितरण किया गया है.
कोरोना संकट में केंद्र की तरफ से बिहार को मिले 11,744 करोड़: सुशील मोदी - cm nitish kumar
केंद्र सरकार ने 86 लाख 40,000 बिना राशन कार्ड वाले प्रवासी श्रमिकों को भी अगले 2 महीने तक प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलो की दर से 10 किलो अनाज देने का निर्णय लिया है.
![कोरोना संकट में केंद्र की तरफ से बिहार को मिले 11,744 करोड़: सुशील मोदी sudhil modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7322611-298-7322611-1590255085487.jpg)
राजद और कांग्रेस पर तंज
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान केंद्र सरकार ने खाद्यान्न और नकद के रूप में बिहार के गरीबों को 11,744 करोड़ की मदद की है. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस बताएं कि उनके शासनकाल में बाढ़ और सुखाड़ जैसी आपदा के समय बिहार के पीड़ितों की क्या मदद की जाती थी.
6,024 करोड़ रुपये के अनाज का वितरण
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पहली बार किसी सरकार ने राज्य की मदद के लिए इतना बड़ा कदम उठाया है. किसी सरकार ने पहली बार 87,141,090 प्रति महीने, प्रति व्यक्ति पांच-पांच किलो यानी 15 किलो चावल और 3 किलो अरहर दाल दी है. वितरित चावल और दाल की कुल कीमत 6,024 करोड़ रुपये है.