बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: 35 गतका खिलाड़ियों का चयन, असम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना - खेलो इंडिया युवा खेलो

बिहार के गतका खिलाड़ी असम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेंगे. मंगलवार को 32 खिलाड़ियों को बिहार से रवाना किया गया है. बिहार सरकार के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 8:50 PM IST

असम रवाना होते बिहार के गटका खिलाड़ी

पटना: असम में सातवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप (National Gatka Championship) का आयोजन हो रहा है. जिसमें बिहार से 35 खिलाड़ियों का चयनकिया गया है. 4 अगस्त से असम गुवाहाटी के कर्मवीर नवीनचंद्र ब्रोडोलोई इनडोर स्टेडियम में इस खेल का आयोजन किया जाएगा. मंगलवार को कला संस्कृति व युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने बिहार के गतका खिलाड़ी को अपने आवास से गुवाहाटी के लिए रवाना किया. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी.

यह भी पढ़ेंःइसे कहते हैं मलाल..! बिहार का यह खिलाड़ी ब्राजील में नहीं लहरा पाएगा तिरंगा, क्योंकि सिस्टम ने दगा दे दिया

"खिलाड़ियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं है. बिहार के खिलाड़ी लगातार खेल में आगे बढ़ रहे हैं और मेडल प्राप्त कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं. खिलाड़ी बिहार मेडल लेकर आएगी तो इससे बिहार का नाम होगा."- जितेंद्र कुमार राय, मंत्री, कला संस्कृति व युवा विभाग

गटका खिलाड़ियों के साथ मंत्री जितेंद्र कुमार राय.

सरकार करेगी मददः मंत्री ने कहा कि खिलाड़ी बिहार के लिए मेडल लाएं, बिहार का सम्मान बढ़ाएं, इसको लेकर सरकार आर्थिक रूप से मदद कर रही है. खेल दिवस पर तमाम खिलाड़ियों को सरकार सम्मानित करती है. गतका खेल के लिए बिहार के 35 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. अच्छा प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त करें सरकार जरूर मदद करेगी.

35 खिलाड़ियों का चयन:गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने कहा कि बिहार के 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. 4 तारीख से 6 तारीख तक असम में होने वाले सातवीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. भागलपुर, मुजफ्फरपुर ,नवादा, बिहार शरीफ, बक्सर, मधुबनी झाझा, बेगूसराय के खिलाड़ी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. खिलाड़ी बिहार के लिए मेडल प्राप्त कर 9 अगस्त को लौटेंगे.

"बिहार से 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जो असम में गतका चैंपियनशिप में भाग लेंगे. 4 से 6 अगस्त तक खेल का आयोजन किया जाएगा. 9 अगस्त को सभी खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे. सभी की तैयारी बहुत अच्छी है. बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है."-भोला थापा, जनरल सेक्रेटरी, गतका एसोसिएशन ऑफ बिहार

'मेडल लेकर आएंगे': राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप के लिए चुने गए खिलाड़ी में शामिल सूरज कुमार शर्मा, अमन पुष्पराज, शिव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आकाश कुमार शर्मा, दिवेश कुमार, विशाल कुमार, गौरव कुमार, लड़कियों में अंशु कुमारी, अनुष्का, निकिता, अमिका राणा, अंकिता कुमारी, अदिति कुमारी, करीना कुमारी, कविता कुमारी, सृष्टि कुमारी, दिव्या कुमारी, के साथ और कई खिलाड़ी शामिल हैं. खिलाड़ी अंशु ने कहा कि वह मेडल लेकर ही आएंगी.

"हम लोग गतकाखेल के लिए पूरी तरह से मेहनत किए हैं. बहुत खुशी है कि हमलोगों को मंत्री जी रवाना कर रहे हैं. मंत्री जी ने आशीर्वाद दिया है बिहार के लोगों की उम्मीद हम लोगों से जुड़ी हुई है. इसलिए निश्चित तौर पर अपनी मेहनत से मेडल प्राप्त कर ही लौटेंगे."-अंशु कुमारी, गतका खिलाड़ी

गतका खेल क्या होता हैःगतका सिखों की पारंपरिक युद्ध कला है. सिख धार्मिक उत्सवों में इसका प्रदर्शन करते हैं. पंजाब सरकार ने इसे भारतीय मार्शल आर्ट 'गतका' को खेल की मान्यता प्रदान की थी. इस साल अक्टूबर महीने में गोवा में 37वें नेशनल गेम्स में इस खेल को शामिल किया जाएगा. इसके बाद इस खेल को राष्ट्रीय खेल की मान्यता मिलने की उम्मीद है. साल 2021 में हरियाणा में 'खेलो इंडिया युवा खेलो' में इसे स्वदेशी खेल की मान्यता मिली थी.

गटका खेल

गतका कैसे खेलते हैंः बता दें कि गतका खेल मार्शल आर्ट की ही एक शैली है. इसमें 3 से साढ़े 3 पीट लंबी लकड़ी का का डंडा होता और विरोधी खिलाड़ी के प्रहार से बचने के लिए एक ढ़ाल होता है. एक तरह से तलवार और ढाल की तरह इसे चलाया जाता है. बता दें कि पंजाब पुलिस को गतका की स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई है.

Last Updated : Aug 1, 2023, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details