बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पलामू से बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार, 10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट बरामद

पलामू पुलिस ने सिंगरा में आईटीआई कॉलेज में छापेमारी कर चार तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट और 9.30 लाख नगद बरामद किया गया है. ये सभी तस्कर बिहार के बताए जा रहे हैं.

चार तस्कर गिरफ्तार
चार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2021, 5:27 AM IST

पलामू:पुलिस ने सिंगरा में आईटीआई कॉलेज में छापेमारी कर 10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट और 9.30 लाख नगद के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, पकड़े गए स्प्रिट का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बताया गया है.

ये भी पढ़ें:ई-कॉर्मस कंपनियों के जरिए ठगी करने वाले बिहार के तीन समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

आईटीआई कॉलेज से स्प्रिट बरामद
दरअसल, पुलिस कोसदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में आईटीआई कॉलेज में अवैध स्प्रिट रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने एएसपी के विजयशंकर के नेतृत्व में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 10 हजार लीटर स्प्रिट और 9.30 लाख रुपए जब्त किया गया. मौके से 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी बिहार के गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बताए जा रहे हैं.

40 लाख की स्प्रिट जब्त
एएसपी विजयशंकर के मुताबिक, बरामद किए गए स्प्रिट का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए बताया जा रहा है. जिससे बड़े पैमाने पर शराब बनाकर बिहार में खपाने की तैयारी थी. उन्होंने कहा कि औरंगाबाद का विजय सिंह पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है. काफी दिनों से फरार है. उन्होंने बताया कि ये स्प्रिट चोरी का है. इसे कहां से खरीदा गया है इसकी जांच की जा रही है. गिरफ्तार सभी अपराधी पिछले एक साल से इस धंधे में लगे हुए थे.

हाईवा खरीदने वाले थे तस्कर
पुलिस के मुताबिक, स्प्रिट के काले कारोबार से तस्कर दो हाईवा खरीदने वाले थे. जिसका इस्तेमाल स्प्रिट की तस्करी में ही किया जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस कार्रवाई से तस्करों की योजना फेल हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details