बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार फाउंडेशन ने की ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, मुफ्त में मिलेगा सिलिंडर - अवधेश नारायण सिंह

बिहार फाउंडेशन ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने इसका शुभारम्भ किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल मे मरीजों को इससे फायदा मिलेगा.

बिहार फाउंडेसन
बिहार फाउंडेसन

By

Published : Sep 11, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:11 AM IST

पटना:बिहार फाउंडेशन के तरफ से शुक्रवार को ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई. बिहार विधान परिसद के सभागार में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर बिहार फाउंडेशन के कार्यकारी पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे.

पेश है रिपोर्ट

बिहार फाउंडेसन के तरफ से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत हुई है. इसमें अभी 200 सिलिंडर उपलब्ध है. बिहार फाउंडेसन ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है, जिससे लोग संपर्क कर कोरोना संक्रमण काल मे मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलिंडर ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति 9020774400 डायल कर बिहार फाउंडेसन से ऑक्सीजन सिलिंडर मांग सकता है. ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ करते हुए विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन सिलिंडर का अलग महत्व है.

'गरीबों को मिलेगा फायदा'

कार्यकारी सभापति ने कहा कि बिहार फाउंडेशन के तरफ से इसकी शुरुआत की गई है, जो गरीबों और जरूरतमंद के लिए फायदेमंद होगा. बिहार फाउंडेसन लगातार ऐसा काम करता रहा है, जिससे कोरोना काल मे आम लोगों का दिक्कतें कम हो. उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण काल में गरीब मरीजों को इससे काफी फायदा मिलेगा.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details