पटना:बिहार फाउंडेशन के तरफ से शुक्रवार को ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई. बिहार विधान परिसद के सभागार में विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर बिहार फाउंडेशन के कार्यकारी पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद रहे.
बिहार फाउंडेसन के तरफ से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत हुई है. इसमें अभी 200 सिलिंडर उपलब्ध है. बिहार फाउंडेसन ने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया है, जिससे लोग संपर्क कर कोरोना संक्रमण काल मे मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलिंडर ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति 9020774400 डायल कर बिहार फाउंडेसन से ऑक्सीजन सिलिंडर मांग सकता है. ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ करते हुए विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में ऑक्सीजन सिलिंडर का अलग महत्व है.