पटनाः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री (Bihar First Woman Chief Minister Rabri Devi) और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की धर्मपत्नी राबड़ी देवी का आज जन्मदिन (Bihar Former CM Rabri Devi Birthday) है. राबड़ी देवी आज 66 साल की हो गई हैं. आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनका जन्म आज के दिन बिहार के गोपालगंज जिले में 1959 में हुआ था. राबड़ी देवी की जीवनी बेहद ही दिलचस्प है.
इसे भी पढ़ें-25 की उम्र में 14 साल की राबड़ी से लालू ने की थी शादी, दहेज में मिली थी 2 गाय
राबड़ी देवी को बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का श्रेय प्राप्त है. वो तीन बार बिहार की मुख्यमंत्री रही हैं. उन्होंने 8 साल तक बिहार में राज किया. बतौर मुख्यमंत्री उनका पहली बार सीएम बनने पर कार्यकाल 25 जुलाई 1997 से 11 फरवरी 1999 तक था, दूसरी बार सीएम बनने पर उनका कार्यकाल 9 मार्च 1999 से 2 मार्च 2000 और तीसरी बार का कार्यकाल 11 मार्च 2000 से 6 मार्च 2005 तक रहा.