ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर के बारे में जानकारी देते अधिकारी. पटना: राजधानी पटना में आज से बिहार के पहले ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) का शुभारंभ हो रहा है. पटना के ज्ञान भवन में आयोजित इस दो दिवसीय टूरिज्म फेयर में देश-विदेश के पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस आयोजन में भारत, नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बिहार के साथ उत्तरप्रदेश, पंजाब, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड के साथ उत्तर पूर्व के राज्यों के पर्यटन विभाग की टीम भागीदारी करेगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Car Rally: तेजस्वी यादव ने 'बिहार कार रैली' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. कहा- 'पर्यटन के मामले में बिहार काफी समृद्ध'
ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर की तैयारी. पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को आकर्षित करेगाः इस आयोजन में 10 भारतीय राज्यों से 125 से अधिक प्रतिभागी और बिहार से 1000 से अधिक टूर ऑपरेटरों और ट्रेवल एजेंट शिरकत करेंगे. पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस टूरिज्म फेयर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से और विदेशों से आए प्रतिभागी अपने स्टॉल के जरिए पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को आकर्षित करेंगे. सभी राज्यों के आए हुए प्रतिनिधियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी ताकि वह उस जानकारी को अपने देश और राज्य में प्रचारित-प्रसारित करे सकें.
ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर की तैयारी.
"इस टूरिज्म फेयर में बिहार के पर्यटन स्थलों का नए सिरे से प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके साथ ही पर्यटन उद्यम को बढ़ाने की संभावनाओं पर विस्तार से विमर्श किया जाएगा."- अभय कुमार सिंह, पर्यटन सचिव
बिहार के नए पर्यटन केंद्रों के बारे में जानकारी: पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि टूरिज्म फेयर के दौरान पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और संस्थानों के लिए पर्यटन केंद्रों की सैर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, इन्वेस्टर समिट और कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. 7 और 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस दो दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर के दौरान देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों को बिहार के नए पर्यटन केंद्रों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
पटना के ज्ञान भवन में ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर. इसे भी पढ़ेंः Bihar Tourism: सभ्यता द्वार से रवाना होने वाली थी कार रैली, अचानक एक कॉल आया और धरी की धरी रह गई तैयारी
इसे भी पढ़ेंः Bihar Tourism : बिहारवासी गंगा दर्शन का उठा सकेंगे लुत्फ, पटना और भागलपुर में शुरू होगी क्रूज यात्रा
इसे भी पढ़ेंः Bihar Tourism: शाहबाद क्षेत्र बनेगा पर्यटन का हब, रोहतास के पहाड़ी क्षेत्रों को किया जाएगा विकसित