पटनाःकूच बिहार ट्रॉफी में बिहार ने अपना पहला (Bihar first match drawn in Cooch Behar Trophy) मैच उड़ीसा के साथ ड्रॉ पर समाप्त किया है. आयुष आनंद (Captain Ayush Anand) की कप्तानी में बिहार टीम अंडर-19कूच बिहार ट्रॉफी (Cooch Behar Trophy) खेल रही है. मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी बिहार टीम का कप्तान बना है और आयुष की कप्तानी में 5 नवंबर से 8 नवंबर के बीच उड़ीसा के साथ खेले गए मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए.
ये भी पढ़ेंःकूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट मैच स्थगित : बीसीसीआई
बिहार ने 9 विकेट पर 240 रन बनाएःओडिशा ने पहली पारी में 265 रन और दूसरी पारी में 202 रन बनाए जबकि बिहार ने अपनी पहली पारी में 191 रन और दूसरी पारी में 9 विकेट पर 240 रन बनाए. मैच बिहार के मोइनुल हक स्टेडियम (Moin ul Haq Stadium Patna) में खेला गया. बिहार टीम जब दूसरी पारी खेलने उतरी तो बिहार को जीत के लिए 276 रन चाहिए थे और इसके जवाब में चौथे दिन मैच खत्म होने तक बिहार टीम ने 9 विकेट पर 240 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराया.
दूसरा मुकाबला हरियाणा के साथःअब बिहार का दूसरा मुकाबला हरियाणा के साथ है और यह मैच हरियाणा के बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच खेलने बिहार की टीम हरियाणा जाएगी. कुल 5 मैच खेले जाने हैं और दूसरे मैच के लिए भी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (Bihar Cricket Association) ने टीम का ऐलान कर दिया है. दूसरे मैच में भी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आदित्य राज टीम के उपकप्तानःदूसरे मैच में आदित्य राज टीम के उपकप्तान है. 12 नवंबर से 15 नवंबर के बीच हरियाणा में दूसरा मैच खेला जाएगा. वहीं, तीसरा मैच 19 नवंबर से 22 नवंबर के बीच मणिपुर से मणिपुर में और चौथा मैच 26 से 29 नवंबर तक विदर्भ से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में और फिर पांचवा मैच 3 से 6 दिसंबर तक आंध्र प्रदेश से आंध्र प्रदेश में खेला जाएगा.