बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए साल में ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ, MV Ganga Vihar फिर से बनकर तैयार

यदि आप पटना में रहते हैं तो अब आप पटना में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि एमवी गंगा विहार (Floating Restaurant MV Ganga Vihar) बनकर तैयार हो गया है. आईआईटी खड़गपुर के इंजीनियरों के सहयोग से 2017 से बंद पड़े फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को फिर से पूरी तरह रिपेयर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एमवी गंगा विहार
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट एमवी गंगा विहार

By

Published : Jan 2, 2023, 1:08 PM IST

पटना: नए साल के मौके पर पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पटना में बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंटएमवी गंगा विहार (Bihars First Floating Restaurant) को 5 साल बाद फिर से शुरू कर दिया गया है. सरकार ने गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे दोबारा शुरू करवाने का फैसला लिया. सरकार ने इस क्रूज के रिपेयरिंग के लिए एक एजेंसी संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया था और आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से इसका रिपेयरिंग का काम सितंबर महीने से ही शुरू कर दिया था. अब यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट रिपेयरिंग के बाद पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें-तंदूर हट रेस्टोरेंट मामले में HC ने वित्त आयोग को लगाई फटकार, कहा.. 'किस अधिकार से रेस्टोरेंट तोड़ा गया'

बिहार सरकार ने खरीदा था रेस्टोरेंट:बिहार सरकार ने इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को 2 करोड़ रुपये में साल 2009 में खरीदा था. जिसके बाद यह क्रूज साल 2017 में खराब पड़ गया. खराब होने के बाद यह क्रूज जब बिहार आया. तब उसमें कैबिनेट की बैठक भी संपन्न हुई थी. लेकिन साल 2017 के बाद यह बंद पड़ गया और कई सालों तक यह पटना के एनआईटी घाट पर खड़ी रही.

ये है बिहार का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट: इस जहाज में 75 सीटें हैं और यह बिहार का सबसे बड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट है. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि एनआईटी घाट पर इस जहाज के पहुंचने के बाद जब यह जहाज फिर से शुरू होगा तो गंगा पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इस जहाज को लोग वेडिंग सेरिमनी और रिंग सेरेमनी समेत अन्य फंक्शन के लिए भी बुक कर सकते हैं. इन सबके लिए क्या कुछ चार्ज लिए जाएंगे आने वाले समय में बिहार पर्यटन विभाग तय करेगा.

IIT खड़गपुर के सहयोग से हुआ तैयार:आईआईटी खड़गपुरके इंजीनियरों के सहयोग से इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को पूरी तरह रिपेयर कर दिया गया है. इस जहाज के साथ-साथ गंगा पर्यटन के लिए कोलकाता से तीन से चार छोटी जहाजें लाई जा रही है. जिसपर पर्यटक नए साल में गंगा के लहरों पर पर्यटन कर सकेंगे. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी 2023 तक पटना के एनआईटी घाट पर एमभी गंगा विहार पूरी तरह रिपेयर होकर पहुंच जाएगा और जनवरी महीने में ही इसे फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-तंदूर हट रेस्टोरेंट को खाली कराने मामले में HC नाराज, 15 दिसंबर को अगली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details