पटना: नए साल के मौके पर पटनावासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पटना में बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंटएमवी गंगा विहार (Bihars First Floating Restaurant) को 5 साल बाद फिर से शुरू कर दिया गया है. सरकार ने गंगा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे दोबारा शुरू करवाने का फैसला लिया. सरकार ने इस क्रूज के रिपेयरिंग के लिए एक एजेंसी संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया था और आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से इसका रिपेयरिंग का काम सितंबर महीने से ही शुरू कर दिया था. अब यह फ्लोटिंग रेस्टोरेंट रिपेयरिंग के बाद पूरी तरह तैयार है.
ये भी पढ़ें-तंदूर हट रेस्टोरेंट मामले में HC ने वित्त आयोग को लगाई फटकार, कहा.. 'किस अधिकार से रेस्टोरेंट तोड़ा गया'
बिहार सरकार ने खरीदा था रेस्टोरेंट:बिहार सरकार ने इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को 2 करोड़ रुपये में साल 2009 में खरीदा था. जिसके बाद यह क्रूज साल 2017 में खराब पड़ गया. खराब होने के बाद यह क्रूज जब बिहार आया. तब उसमें कैबिनेट की बैठक भी संपन्न हुई थी. लेकिन साल 2017 के बाद यह बंद पड़ गया और कई सालों तक यह पटना के एनआईटी घाट पर खड़ी रही.