बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Fire Service Exam : PT का रिजल्ट जारी, नवंबर में आयोजित होगा फिजिकल टेस्ट - ETV Bharat News

बिहार अग्निशमन सेवा के तहत फायरमैन पद के 2380 रिक्तियों के लिए आयोजित लिखित (पीटी) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. केंद्रीय चयन परिषद ने सोमवार की शाम रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

केंद्रीय चयन परिषद
केंद्रीय चयन परिषद

By

Published : Sep 5, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 8:10 PM IST

पटनाःकेंद्रीय चयन परिषद ने बिहार अग्निशमन सेवा के तहत फायरमैन पद 2380 रिक्तियों के लिए आयोजित लिखित (Bihar Fire Service Exam PT Result Decleared ) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 496745 अभ्यर्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया और उपलब्ध रिक्तियों का 5 गुना यानी कि 11240 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया. परीक्षा के लिए कुल 689594 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें 497072 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 327 अभ्यर्थियों को कदाचार के आधार पर अयोग्य घोषित किया गया है. नवंबर में आयोजित होगा फिजिकल टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा.

पढ़ें-केंद्रीय चयन परिषद ने जारी किया सिपाही का रिजल्ट, लिखित परीक्षा में 1825 उम्मीदवार पास

कोटिवार मेरिट लिस्ट जारीःलिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आरक्षण को ध्यान में रखकर कोटिवार मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के सत्यापन के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ गोला फेक ऊंची कूद आदि में सम्मिलित होकर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों का परीक्षा फल केंद्रीय चयन परिषद ने आज सोमवार को जारी कर दिया है और शारीरिक दक्षता परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी.


2380 पद में 893 पद महिलाओं के लिए आरक्षितःबताते चलें कि अग्निशमन सेवा में फायरमैन के रिक्त पदों की संख्या 2380 है. इसमें सामान्य वर्ग की कुल रिक्तियां 957 है जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 333 है ईबीसी की कुल रिक्ति 238 है जिनमें महिला के लिए 71 सीटे हैं अनुसूचित जाति के लिए 378 सीट में महिला के लिए 141 सीट है अनुसूचित जनजाति के लिए 23 सीट है और इसमें महिलाओं के लिए कोटा नहीं है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 419 सीट है जिनमें 162 सीट महिलाओं के लिए है पिछड़ा वर्ग के लिए 268 रिजर्व सीटों में 89 सीट महिला के लिए है और पिछड़े वर्गों के महिला के लिए कुल रिक्तियां 97 है. कुल 2380 पद में 893 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

पढ़ें-केंद्रीय चयन परिषद ने आयोजित की सिपाही भर्ती परीक्षा, 2 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल

Last Updated : Sep 5, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details