पटना:दिवाली के त्योहार (Festival of Diwali) को लेकर बाजार पूरी तरह से सज गये हैं. बाजारों में काफी रौनक नजर आ रही है. इस पर्व को लेकर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. दीपावली में किसी भी घटना से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग (Fire Department Patna) भी पूरी तरह से तैयार है. इसको लेकर पटना के लोदीपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय में विभाग के वरीय पदाधिकारियों की घंटों बैठक (Meeting in Office of Fire Department) हुई. इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई. अग्निशमन विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं.
ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए जनता ही मालिक, लेकिन कुछ लोगों के लिए परिवार ही मालिक'
दीपावली के लिए की गयी तैयारियों पर अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि पटना अग्निशमन कंट्रोल रूम में कुल तीन फायर यूनिट को तैनात किया गया है. सिटी फायर नियंत्रण कक्ष को तीन फायर यूनिट की गाड़ियां उपलब्ध करवा दी गई हैं. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से तैयार है. सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है.