बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गुजरात में 3 दिवसीय बिहार महोत्सव का आगाज, मंत्री प्रमोद कुमार ने किया उद्घाटन - Bihar Festival in Ahmedabad

मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार और गुजरात दोनों समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. इस महोत्सव के माध्यम से बिहार और गुजरात दोनों राज्यों के कला और संस्कृति का समन्वय होगा.

पटना
पटना

By

Published : Feb 28, 2020, 11:44 PM IST

पटना/अहमदाबाद: अहमदाबाद में में तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया. इसका आयोजन बिहार की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया गया. इस मौके पर कई दिग्गज मौजूद रहे.

अहमदाबाद के टैगोर हॉल में पूरे धूमधाम से तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आगाज हुआ. इस समारोह में 1 मार्च तक बिहार की संस्कृति को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. साथ ही यहां बिहार के शिल्प और विभिन्न पारंपरिक वस्तुओं को बेचने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं. इसके अलावा राज्य से आधिकारिक व्यंजन पेश करने वाले स्टाल भी लगाए गए हैं.

मंत्री प्रमोद कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश की सियासी गुगली, फिर अलापा विशेष राज्य के दर्जे का राग

'बिहार ही मोहन को महात्मा बनाया'
इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार और गुजरात दोनों समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. इस महोत्सव के माध्यम से बिहार और गुजरात दोनों राज्यों के कला और संस्कृति का समन्वय होगा. बिहार ही मोहन को महात्मा बनाया. बिहार के धरती पर भी गुजरात के लोग आए और बिहार की विकास में मदद करें. गुजरात और बिहार में अनुश्रय संबंध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details