बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के किसान समझदार 'न किया भारत बंद न करेंगे भारत बंद का समर्थन'- डॉक्टर राम सागर सिंह - Farmers of Bihar will not join the bandh

किसानों के भारत बंद को लेकर अब सियासी लड़ाई तेज हो गई है. जहां विपक्ष केन्द्र सरकार को किसान विरोधी बतलाने में जुटी है. तो वहीं, सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर आरोप लगा रही है कि वह किसान और देश की जनता को इस बिल पर बड़गलाने की कोशिश कर रही है.

पटना
बिहार बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Dec 11, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:25 PM IST

पटना: बीजेपी प्रवक्ता डॉक्टर राम सागर सिंह ने कहा है कि किसान को आंदोलन करने के लिए विपक्ष के लोग बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. किसान आंदोलन पर विपक्ष राजनीति कर रहा है. लेकिन बिहार में भारत बंद के दौरान किसान विपक्ष का साथ नहीं देकर एक संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य ,कांट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर भी लगातार विपक्ष के लोग किसानो को बरगलाने की कोशिश करते हैं. निश्चित तौर पर इससे किसानों को फायदा होगा. यह बात किसान खुद जान रहे हैं, साथ ही मंडी हाउस को लेकर जिस तरह की बातें विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही है वह गलत है. किसान अपने अनाज को अपने मर्जी से कहीं भी बेच सकते हैं. मंडियों में जो बिचौलिए हैं निश्चित तौर पर इस कानून से वह तबाह होंगे. वहीं, किसान को बरगलाने का काम भी कर रहे हैं.

न किया भारत बंद न करेंगे भारत बंद का समर्थन
बिहार के किसान बंद में शामिल नहीं होंगेबीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार किसान नेताओं से बातचीत कर रही है. भले ही उसके परिणाम सकारात्मक नहीं आ रहे हैं. लेकिन जिस तरह से किसान फिर से भारत बंद करने पर अड़े हुए हैं. निश्चित तौर पर इस बार अगर बिहार में विपक्ष भी भारत बंद का समर्थन करेगा. तो फिर पहले की तरह ही बिहार के किसान निश्चित तौर पर इस भारत बंद का हिस्सा नहीं बनेंगे.

विपक्ष किसानों को बड़गलाना छोड़ दें
उन्होंने कहा कि अधिकतर किसान अब नए कृषि विधेयक को समझने लगे हैं. कहीं न कहीं इस में किसानों को उनका फायदा समझ में आने लगा है. इसीलिए बिहार के किसान नए कृषि कानून का विरोध नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को विपक्ष बरगलाना छोड़ दें. क्योंकि अब उनकी राजनीति भारत के अधिकतर किसान समझने लगे हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details