बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार इस बार भी नहीं कर पायी लक्ष्य के मुताबिक धान की खरीद, मंत्रियों ने दी ये दलील

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह का कहना है कि पिछले दो साल से इस बार अधिक धान की अधिप्राप्ति हुई है. लॉक डाउन की वजह से कुछ असर भी हुआ है, लेकिन सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए 30 अप्रैल तक का समय बढ़ा दिया है. इस संबंध में योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी का भी कहना है कि लॉक डाउन का असर तो पड़ा है.

धान खरीद में बिहार
धान खरीद में बिहार

By

Published : Apr 16, 2020, 12:27 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 1:16 PM IST

पटना:बिहार इस बार भी धान खरीद के लक्ष्य से काफी पीछे है. बिहार सरकार ने इस बार 30 लाख टन का लक्ष्य रखा था. इसमें 17.13 लाख टन से अधिक धान की खरीद हो चुकी है. 3.97 लाख किसानों ने आवेदन दिए थे, जिसमें अभी तक 2.38 लाख किसानों को ही लाभ मिला है. आवेदन देने वाले किसानों में से आधे से कुछ अधिक किसानों को ही समर्थन मूल्य का लाभ मिला है. कई जिले की स्थिति तो बहुत ही खराब है. खगड़िया में 900 से भी कम किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिला है. शेखपुरा में भी 900 के करीब है. ऐसे में सरकार ने धान खरीदने के लिए अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है.

धान की खेती

15 नवंबर से शुरू हुई थी धान की खरीद
सरकार ने तय किया है कि एक किसान अधिकतम 200 क्विंटल धान सरकारी केंद्र पर बेच सकता है. यदि गैर रैयत किसान हैं, तो उसकी सीमा 75 क्विंटल ही है. बिहार में 15 नवंबर से धान की खरीद सरकार ने शुरू की थी. इस अवधि में कुल 3 लाख 97 हजार किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. इसमें से 3 लाख 84 हजार किसानों के आवेदन मंजूर किए गए. 21 मार्च तक 2 लाख 38 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य का लाभ लिया है. अब सरकार ने उन किसानों के लिए एक मौका दिया है, जो लाभ नहीं ले पाए थे. धान खरीदने के लिए समय को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. लेकिन पिछले 15 दिनों की बात करें, तो धान बिक्री में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है.

मंत्री महेश्वर हजारी

सरकार का दावा- पिछले दो साल से अधिक धान की अधिप्राप्ति
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह का कहना है कि पिछले दो साल से इस बार अधिक धान की अधिप्राप्ति हुई है. लॉक डाउन की वजह से कुछ असर भी हुआ है. लेकिन सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए 30 अप्रैल तक का समय बढ़ा दिया है. इस संबंध में योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी का भी कहना है कि लॉक डाउन का असर तो पड़ा है. लेकिन मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि किसानों से धान अधिक से अधिक खरीदा जाए. इस पर सहकारिता विभाग काम भी कर रहा है.

सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह

कमीशन देने वालों की होती है धान खरीद- आरजेडी
वहीं, आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि जो पैक्स अधिकारियों को कमीशन देते हैं, उनकी धान की तो जल्द खरीद हो जाती है. हालांकि सहकारिता विभाग की ओर से शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात तो कही जाती है. लेकिन कार्रवाई कम ही होती है.

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र

धान उत्पादन में मिला है कृषि कर्मण पुरस्कार
बिहार सरकार को धान उत्पादन के क्षेत्र में 2011-12 में देश का प्रतिष्ठित कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है. उसके बाद 2 बार गेहूं के उत्पादन में और दो बार मक्का के उत्पादन में भी कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है. इसके बाद भी कृषि क्षेत्र में कई तरह की समस्या हैं. सिंचाई एक बड़ी समस्या है. बीज और खाद समय पर नहीं मिलना भी एक बड़ी चुनौती है. हालांकि सरकार की ओर से इस क्षेत्र में भी पहल की जा रही है.

पेश है पूरी रिपोर्ट

बिहार में धान खरीदी पर एक नजर:

2014-15 में 19.01 लाख टन
2015-16 में 18.23 लाख टन
2016-17 में 18.42 लाख टन
2017-18 में 11.84 लाख टन
2018-19 में 14.16 लाख टन
2019-20 में 17.03 लाख टन

अब तक लाभान्वित किसान:

2014-15 में 2.17 लाख
2015-16 में 2.76 लाख
2016-17 में 2.88 लाख
2017-18 में 1.63 लाख
2018-19 में 2.10 लाख
2019-20 में 2.38लाख

पिछले पांच सालों में हुए चावल उत्पादन:

2014-15 में 82.41 लाख टन
2015-16 में 68.02 लाख टन
2016-17 में 83.03 लाख टन
2017-18 में 80.03 लाख टन
2018-19 में 74.05 लाख टन

धान अधिप्राप्ति लक्ष्य से पीछे रहने की कुछ प्रमुख वजह:
बिहार में इस बार भी लक्ष्य से पीछे रहने का वजह है कि किसानों से शुरू में 15% नमी से अधिक बताकर धान खरीदने में आनाकानी की गई. इस वजह से किसानों को बिचौलियों के हाथों अपनी फसल बेचनी पड़ी. अब लॉक डाउन ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी. हालांकि पिछले साल के मुकाबले अब तक धान की खरीद अधिक हो चुकी है. लेकिन लक्ष्य से अभी भी काफी पीछे है. इस बार धान खरीदारी में बोरा कोई बड़ी समस्या नहीं बनी. सहकारिता विभाग के अनुसार पर्याप्त संख्या में बोरा की व्यवस्था की गई थी.

कोन्दी पैक्स कार्यालय

बता दें कि कोरोना महामारी की मार किसानों पर भी पड़ा है. मार ऐसी की लॉक डाउन से पहले ही धान की खरीदारी बंद हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार कोंदी पैक्स केंद्र पर बीते 17 मार्च से ही धान की खरीदारी बंद कर दी गई है.

तकनीकी खामियों ने धान खरीदी में डाला बाधा
मामले में कोंदी पांच के पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 17 मार्च तक करीब 40 से 42 किसानों से धान की खरीदारी के बाद पदाधिकारियों के आदेशानुसार 17 मार्च को ही बंद करने का आदेश दे दिया गया था. वहीं, 17 मार्च से ऐप काम नहीं करने के कारण करीब 65 किसानों के रजिस्ट्रेशन के बावजूद धान की खरीददारी नहीं की जा सकी.

देखें पूरी रिपोर्ट

खरीद मूल्य 1815 निर्धारित
पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि मिनिमम 17 प्रतिशत तक की नमी वाले धान की खरीदारी की गई है. गौरतलब है कि 30 अप्रैल तक धान की खरीददारी की जानी थी, लेकिन इसे बंद करा दिया गया. जिसके कारण कई किसानों से धान नहीं खरीदा जा सका. धान खरीदी नहीं होने से किसानों में रोष है. वहीं, किसानों ने कहा कि सभी थानों का खरीद मूल्य 1815 साथ ही 25 रुपया अलग से दिया गया. हम लोगों को धान मूल्य 1840 रुपया दिया गया.

Last Updated : Apr 16, 2020, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details