बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Tamil Nadu violence:'तेजस्वी जी मेरे बाबूजी जेल नहीं गए.. गिरफ्तारी दे दूंगा..' FIR पर यूट्यूबर का हमला - Bihar Famous youtuber viral video

बिहार के जाने माने यूट्यूबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. तमिलनाडु में कथित हिंदी भाषियों की पिटाई के वायरल वीडियो मामले को लेकर उनपर एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले यूट्यूबर ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया है जो काफी ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियो में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमकर हमला किया गया है. यूट्यूबर के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Deputy CM Tejashwi Yadav
Deputy CM Tejashwi Yadav

By

Published : Mar 9, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 6:10 PM IST

यूट्यूबर का तेजस्वी यादव पर हमला

पटना: तमिलनाडु में हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इसके बाद से बिहार पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक अमन कुमार को जमुई से पकड़ा है. वहीं यूट्यूबर समेत चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. एफआईआर दर्ज होने पर बिहार के फेमस यूट्यूबर का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में यूट्यूबर कहते देखे जा सकते हैं कि तेजस्वी यादव जी गिरफ्तारी मैं दे दूंगा लेकिन 2025 में आपको सीएम बनने नहीं दूंगा वादा करता हूं.

पढ़ें- Tamil Nadu violence: गलत वीडियो वायरल करने के आरोप में जमुई से एक युवक गिरफ्तार, EOU की बड़ी कार्रवाई

बिहार के फेमस यूट्यूबर का वीडिया आया सामने: यूट्यूबर वीडियो में आगे कहते हैं आप (तेजस्वी यादव) चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और मैं स्टील का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं. आपका चम्मच महंगा हो सकता है लेकिन मजबूती स्टील के चम्मच में ही होता है. जिस दिन आप बोलिएगा, उसी दिन गिरफ्तारी दे देंगे. हत्या थोड़ी किए हैं, फरार थोड़ी हैं.

'तेजस्वी यादव जी जिस दिन और जब बोलिएगा गिरफ्तारी दे देंगे. फ्लाइट से, गाड़ी से जिससे बोलिएगा चले आएंगे पटना. आपके आवास के सामने बोलिएगा तो वहां गिरफ्तारी देने चले आएंगे. मैं बिहार की कसम खा कर कहता हूं जिस दिन तेजस्वी यादव और उनकी पुलिस मुझे गिरफ्तारी देने को कहेगी, मैं गिरफ्तारी दे दूंगा. बस मैं चुप नहीं रहूंगा, बोलूंगा और लगातार बोलूंगा. सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है कि मेरे ऊपर एफआईआर हुआ है. सोशल मीडिया के माध्यम से ही मुझे वारंट दिखा दिया जाए.'- यूट्यूबर

तेजस्वी यादव पर निकाली भड़ास: वीडियो में तेजस्वी के साथ ही उनके विधायक पर भी निशाना साधा गया है. उन्होंने कहा कि रेप करने वाला विधायक तेजस्वी की पार्टी में है जो बिहार में घूमता है. मेरे ऊपर सीबीआई की रेड नहीं हुई है, ना ही मुझे ईडी को कोई जवाब देना है और ना मेरे बाबूजी जेल गए हैं. मेरे बाबूजी तो बॉर्डर पर हैं.

यूजर्स ने क्या कहा?:वहीं इस वीडियो पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर का कहना है कि 'मनीष कश्यप जी आप तो बहुत फेमस हैं, बड़ी सेलिब्रिटी हैं, आप एक fir से इस तरह तिलमिला गए, गोपालगंज बिहार का ही संतोष श्रीवास्तव लोनी गाजियाबाद में सैकड़ों पूर्वांचली और बिहारियों को झूठे मुकदमों में फंसा कर उनकी जमीनों पर और उनके घर की औरतों पर कब्जे कर रहा है और कोई सुनवाई नहीं.' वहीं एक और यूजर ने कहा कि 'ई पत्रकार कम गुंडा ज्यादा है l पत्रकार का काम नफरत फैलाना नहीं होता है. इसकी भाषा से लग रहा है कि जानबूझकर बिहार को बदनाम करने एवं तमिलनाडु में रह रहे बिहारी को भड़काने के उद्देश्य से इसने फेक वीडियो डाला था. इस पर @bihar_police को कड़ी करवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Mar 9, 2023, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details