बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ, बोले उद्योग मंत्री- 'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा - Big stage for artisans of Bihar

बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के सभी प्रोडक्ट में दम है. बिहार के बुनकरों के हाथ में जादू है लेकिन लोगों को उसकी इतनी जानकारी नहीं है. हम लोग उनके द्वारा बनाई गई चीजों को दिल्ली में प्रचारित, प्रसारित कर रहे हैं. वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है. मेक इन बिहार को बढ़ावा देना है.

नयी दिल्ली
नयी दिल्ली

By

Published : Feb 28, 2021, 3:26 PM IST

नयी दिल्ली/पटना:राजधानी दिल्ली में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लोगों को रोजगार मिले. वहां उद्योग लगे. उस दिशा में भी हमने काम शुरू कर दिया है. एथेनॉल बेस्ड इंडस्ट्री, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री बिहार में तेजी से बढ़े इसके लिए हम काम कर रहे हैं. बता दें दिल्ली में बिहार एंपोरियम में बिहार एग्जीबिशन का शुभारंभ शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें-आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ

बिहार के कारीगरों के लिए बड़ा मंच
बिहार एंपोरियम दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित है. बिहारी कारीगरों द्वारा बनाए गए हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, कपड़े, आभूषण हर तरह की चीजें यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बिहार के कारीगरों को उनके बनाए गए उत्पादों की अच्छी कीमत मिले, उनकी रोजगार, आजीविका बनाए रखने के उद्देश्य से इस तरह की पहल की गई है. बिहारी कारीगरों को उनके द्वारा बनाये सामान को बेचने का बड़ा मंच इस तरह के एग्जीबिशन से मिल जाता है.

'मेक इन बिहार' को देना है बढ़ावा- शहनवाज

कारीगरों की आय में वृद्धि करने की कवायद
बिहार सरकार की मंशा है कि बिहार के कारीगरों की आय में वृद्धि होती रहे. बिहार एंपोरियम में बिहार के खादी सहित अन्य उत्पादों की लोग जमकर खरीदारी करते हैं. बिहार एम्पोरियम में हथकरघा, रेशम, जुट और पत्थर की कलाकृतियों की भी बिक्री होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details